अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लवस्टोरी की शुरुआत उनकी फिल्म 'मोहरा' के सेट पर 1994 में हुई थी।

image credit: Google  

दोनों एक दूसरे के दोस्त बने और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई

image credit: Google  

दोनों कपल ने सगाई भी कर ली थी। लेकिन सगाई टूट गई और कपल अलग होग गया।

image credit: Google  

रवीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह बात उनके दिमाग में अभी भी अटकी है।

image credit: Google  

रवीना ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग उनकी टूटी सगाई पर अभी भी क्यों चिपके हैं।

image credit: Google  

रवीना ने आगे कहा कि वह यह बात भूल चुकी हैं कि उनकी कभी अक्षय कुमार के साथ सगाई हुई थी।

image credit: Google  

रवीना ने कहा मेरी सगाई सालों बाद भी सुर्खियों में कैसे छाई रहती है।

image credit: Google  

रवीना इस बात से हैरानी है कि लोग क्यों अभी भी उनकी उस टूटी सगाई को लेकर बैठे हैं।

image credit: Google