भारतीय रेलवे ने आज (मंगलवार) यानी 7 फरवरी 2023 को 392 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

image credit: Google  

रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के मुताबिक 347 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है।

image credit: Google  

जबकि 45 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल एवं शेड्यूल भी किया गया है।

image credit: Google  

इसमें मुख्य रूप से दिल्ली, यूपी, बिहार और पंजाब की ट्रेनें शामिल हैं।

image credit: Google  

अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले ही चेक कर लें कि जिस गाड़ी से आपको यात्रा करनी है वो कैंसिल या लेट तो नहीं है।

image credit: Google  

सफर से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं।

image credit: Google  

 रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के जरिए पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।

image credit: Google  

इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है।

image credit: Google