OPPO Find N2 Flip को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया है।

image credit: Google

 फोन को आज यानी 17 मार्च को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

image credit: Google

 इस फोन के साथ 5,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।

image credit: Google

Find N2 Flip में 3.62 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ 6.8 इंच की एमोलेड मेन स्क्रीन है।

image credit: Google

 फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर मिलता है।

image credit: Google

फ़ोन के साथ मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया गया है।

image credit: Google

OPPO Find N2 Flip को आज से OPPO Store  Filpkart और रिटेल स्टोर से 89,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

image credit: Google

कैशबैक के साथ फोन की इफेक्टिव प्राइस 79,999 रुपये हो हो जाएगी।

image credit: Google

 यह फोन एक ही वेरियंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

image credit: Google

 इसके अलावा 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

image credit: Google