नेपाल के पोखरा में 15 जनवरी को येति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

 इस हादसे में 5 भारतीयों समेत 72 यात्रियों की मौत हो गई थी।

हादसे की प्राइमरी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि गलती से इंजन की पावर सप्लाई बंद कर दी थी।

14 पेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों इंजनों के प्रोपेलर्स का फैदर कंडीशन में आना दुर्लभ है।

 नेपाल का नाम दुनिया में सबसे खराब एविएशन सेफ्टी में शुमार है।

येति एयरलाइंस की फ्लाइट 691 ने काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट से निकली थी।

 लैंडिंग से कुछ सेकंड्स पहले पोखरा के पुराने और नए एयरपोर्ट के बीच सेती नदी में गिर गई थी।

 फ्लाइट के क्रू ने 15 जनवरी की सुबह काठमांडू और पोखरा के बीच पहले दो उड़ानें भरीं थीं।

हादसे वाली फ्लाइट 691 इसी क्रू की लगातार तीसरी उड़ान थी।

 पिछले 30 साल में नेपाल में यह 28वां विमान हादसा था।