स्‍मार्टफोन ब्रैंड Itel ने उसकी A सीरीज में Itel A60 को गुरुवार को लॉन्‍च कर दिया।

image credit: Google

भारत में Itel A60 को 2GB रैम + 32GB स्टोरेज ऑप्‍शन के साथ लाया गया है।

image credit: Google

 Itel A60 स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 12 के (गो एडिशन) पर चलता है। 

image credit: Google

फोन में बायोमेट्रिक अनलॉकिंग के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट दिया गया है।

image credit: Google

फोन में 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

image credit: Google

फोन को तीन कलर ऑप्शन- डॉन ब्लू, वर्ट मेंथे और सेफायर ब्लैक में खरीदा जा सकता है।

image credit: Google

 डिस्‍प्‍ले में आईपीएस एलसीडी स्क्रीन और फोन में 120Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।

image credit: Google

फोन में 1.4GHz क्वाड-कोर SC9832E प्रोसेसर दिया गया है,रैम 2GB है।

image credit: Google

Itel A60 की  कीमत 5,999 रुपये हैं।

image credit: Google

यह स्मार्टफोन itel स्टोर और रिटेल आउटलेट्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है।

image credit: Google