भारत ने वेस्टइंडीज को विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में
6 विकेट से हरा दिया।
रिचा घोष ने
44 रनों की नाबाद पारी
खेली।
3 विकेट लेकर टी-20 में अपने 100 विकेट पूरे करने वाली भारत की
दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
वेस्टइंडीज की पूर्व कप्तान स्टेफिनी टेलर मैच में इंजर्ड होने के बाद
स्ट्रेचर पर लेटकर मैदान से बाहर गईं।
टेलर मैदान पर गिर गईं थीं
उन्हें पीठ में चोट लगी थी।
टेलर ने पहली पारी में ओपनिंग करते हुए 40 बॉल पर
6 चौकों के सहारे 42 रन बनाए
थे।
हेली मैथ्यूज भी मैदान से बाहर
चली गईं। उन्हें डाइव लगाने के दौरान चोट लगी थी।
भारत की स्मृति मंधाना ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप के
दूसरे मैच में वापसी की।
स्मृति मंधाना ने शेमाइन कैंपबेल का
शानदार डाइविंग कैच पकड़ा।
Read More
यह भारत की टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज पर
लगातार आठवीं जीत है।
Read More