महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।

साउथ अफ्रीका के केबेरा में शाम 6:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा।

दोनों ही टीमें ग्रुप-2 में अपने दोनों मैच जीतकर टॉप-2 स्थान पर हैं।

भारत को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए अपना बेस्ट से भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

 टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक इंग्लैंड को एक भी मुकाबला हरा नहीं सकी है।

आज का ग्रुप-2 में मैच जीतने वाली टीम लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

भारत और इंग्लैंड ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 26 मुकाबले खेले हैं।

 7 ही मुकाबलों में भारत को जीत मिली, वहीं, 19 मैच इंग्लैंड ने जीते।

टी-20 वर्ल्ड कप में तो भारत का रिकॉर्ड और भी ज्यादा खराब है।

टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच खेले गए । पांचों ही इंग्लैंड ने जीते हैं।