Appleके CEO टिम कुक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत के पहले एपल स्टोर का उद्घाटन किया।

Image credit: Google

Apple CEO टिम कुक ने भारत में एपल के पहले रिटेल स्टोर ने ग्राहकों के लिए दरवाजे खोले और उनके साथ सेल्फी भी ली।

Image credit: Google

Apple ने 25 साल में पहली बार भारत में अपना स्टोर खोला है। एपल के पहले स्टोर को लेकर काफी उत्साहित थे।

Image credit: Google

 एक ग्राहक अपने साथ एपल का सबसे पहला 1984 में पेश किया गया Macintosh कम्प्युटर लेकर आया।

Image credit: Google

Apple स्टोर को रिन्यूएबल एनर्जी के हिसाब से डिजाइन किया गया है। यानी यह पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चलता है।

Image credit: Google

 Apple स्टोर में ग्लास का काफी इस्तेमाल किया गया है। स्टोर में न के बराबर लाइट का इस्तेमाल हुआ है।

Image credit: Google

CEO  टिम कुक पहले एपल स्टोर की लॉन्चिंग के लिए एक दिन पहले ही भारत आ गए थे। पहले दिन उनने वड़ा पाव खाया।

Image credit: Google

 Apple ने कहा है कि 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एपल स्टोर की शुरुआत होने जा रही है।

Image credit: Google