उर्फी जावेद अपने अतरंगी और बोल्ड परिधानों से  सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

फैजान अंसारी चाहते हैं कि उर्फी ये पहनावा बंद कर दे।

फैजान को लगता है कि उर्फी के कपड़े देख देश के युवा बिगड़ न जाएं।

 फैजान को लगता है कि इससे देश का माहौल खराब हो रहा है और युवाओं को गलत संदेश जा रहा है 

उन्होंने दिल्ली और मुंबई के मौलाना हेड को लेटर भेजा है और उनसे फतवा की डिमांड की है।

फैजान ने कहा हमारी कौम में इस तरह का खुलापन रखने को हराम बताया गया है।

 फैजान कहते हैं उर्फी को ये सब करना है, तो धर्म बदलना ही होगा।

मुंबई के कब्रिस्तानों में जाकर मांग की है कि उर्फी को वहां जगह न दें।

अब तक ऐसा कोई एक्शन नहीं हुआ है जिन्हें देखकर कहा जाए कि उनकी डिमांड को किसी ने सीरियस लिया हो।