BCCI ने उनके इस्तीफे पर कहा कि उन्होंने टीम मैनेंजमेंट और खिलाड़ियों से जुड़ी जानकारी लीक की हैं जो कि नियमों के खिलाफ है।
दरअसल स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने कहा था कि टीम के खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए इंजेक्शन लगवाते हैं।
वायरल वीडियो में चेतन ने कोहली पर भी खुलासा किया था। उन्होंने कोहली पर BCCI प्रेसिडेंट गांगुली को बदनाम करने का आरोप लगाया था।
चेतन ने स्टिंग में कहा था कि कोहली गांगुली को बदनाम करना चाहते थे। कोहली के मुताबिक उनकी वनडे कप्तानी गांगुली की वजह से गई।
पूर्व चीफ सेलेक्टर के मुताबिक गांगुली को कोहली पसंद नहीं थे वहीं उन्होंने कभी रोहित का पक्ष नहीं लिया।
कोहली और रोहित पर चेतन स्टिंग में कहते नजर आते हैं कि दोनों में कोई लड़ाई नहीं, लेकिन इगो (अहंकार) प्रॉब्लम है।
चेतन के करियर की बात करें तो उन्होंने 23 टेस्ट और 65 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
चेतन ने 1983 में वनडे में डेब्यू किया था। इस पूर्व क्रिकेटर ने 18 साल की उम्र में ही टेस्ट में डेब्यू कर लिया था।