फुटवॉल किंग Lionel Messi जीते हैं लैविश लाइफ, अलग-अलग देशों में 234 करोड़ के हैं आलीशान बंगले 

 फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट की रेस में मजबूत दावेदार Messi खेल के मैदान के बाहर जीते हैं लैविश लाइफ

  52 करोड़ का एक बंगला, एक करोड़ का प्राइवेट जेट और मंहगी गाड़ियों की भरमार के साथ Lionel Messi जीते हैं राजाओं जैसी जिंदगी

 Lionel Messi  ने अपने खेल के दम पर पायी हैं एक ऐसी लाइफस्टाइल जिसे आम लोग सपने में भी नहीं सोच सकते।

  Lionel Messi का एक साल नेट वर्थ लगभग 31 अरब हैं, और वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जिस घर में रहते हैं, उसकी कीमत 52 करोड़ हैं।

  Messi फुटबॉलर के साथ बिजनेसमैन भी हैं, बार्सिलाना के चार सितारा होटल के मालिक है, जो कि उस क्षेत्र के लग्जरी होटेल्स में से एक हैं।  

  Messi के कार कलेक्शन बेहद खास हैं, मैसी के पास ऑडी, फरारी से लेकर 11 करोड़ की पगानी जोड़ा कार भी हैं. 

 पीएसजी के स्टार फुटबॉलर Messi बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ियों में से दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं।

 Messi के बार्सिलोना घर में फुटबॉल पिच के साथ, स्विमिंग पूल, इंडोर जिम और बच्चों के खेलने के लिए प्लेग्राउंड भी है |

 Messi  ने अपनी प्राइवेसी को लेकर भी खास इंतजाम किया हैं, उनके घर में जर्सी का खास कलेक्शन हैं,