बहुरानी कियारा का दिल्ली में हुआ ग्रैंड वेलकम। 

image credit: Google  

कियारा आडवाणी शादी के बाद पहली बार दिल्ली में अपने ससुराल पहुंची।  

image credit: Google  

बहू कियारा और दूल्हे राजा सिड का दिल्ली में उनके घर पर ढोल के साथ पंजाबी स्टाइल में वेलकम हुआ।

image credit: Google  

 दिल्ली में पहुंचकर पोज देते हुए कियारा और सिड ने पैपराजी टीम्स को मिठाइयां भी बांटी।

image credit: Google  

लाल रंग के सूट में कियारा और लाल ही रंग के कुर्ते में सिद्धार्थ का ट्विनिंग लुक शानदार दिखा।

image credit: Google  

 शादी के बाद दिल्ली पहुंचे कियारा और सिद्धार्थ ने एक दूसरे का हाथ थामे कई फोटो के लिए पोज दिए।

image credit: Google  

शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए सिड ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा था, सिड ने लिखाा- ‘अब हमारी पर्मानेंट बुकिंग हो गई है’।

image credit: Google  

लंबे अरसे से कियारा-सिड एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस जोड़ी को पति-पत्नी के तौर पर देखना फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं है।

image credit: Google  

7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ और कियारा ने सात फेरे लिए और सदा के लिए एक दूजे के  हो गए।

image credit: Google  

शादी के बाद  सिद्धार्थ और कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई प्यारी तस्वीरे शेयर की थी।

image credit: Google