रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना
स्टार 'अनुपमा' इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है।
image credit: Google
शो लगातार टीआरपी(
TRP
) लिस्ट में भी
नंबर वन
पर टिका हुआ है।
image credit: Google
'अनुपमा
' को सबसे
हिट बनाने
के लिए
मेकर्स
भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।
image credit: Google
अनुपमा के
सेट से एक
फोटो
सोशल मीडिया पर खूब
वायरल
हो रही है।
image credit: Google
फ़ोटो को
छवि पांडे
ने अपनी
इंस्टाग्राम स्टोरी
से शेयर किया है।
image credit: Google
इस फोटो में
गौरव खन्ना
यानी अनुज कपाड़िया और
माया
साथ नजर आए।
image credit: Google
वायरल फोटो
ने फैंस के मन में कई
सवाल
खड़े कर दिए है।
image credit: Google
एक यूजर ने लिखा,
"अनुज, माया और छोटी अनु एक साथ एक टेंट में
। ये
अनुपमा कहां गई?"
image credit: Google
Read More
वहीं दूसरे यूजर ने
अनुज और माया
की जोड़ी को अच्छा बताया और लिखा, "ये
दोनों साथ
में कितने अच्छे लग रहे हैं। इन्हें किसी
दूसरे शो
में कास्ट करना चाहिए।"
image credit: Google
Learn more