IPL के 16वें संस्करण की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है।

image credit: Google

 पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा।

image credit: Google

 सभी टीमों के पास बेहतरीन मैच फिनिशर्स हैं, लेकिन इन पांच स्टार मैच फिनिशर्स पर सबकी नजरें रहेंगी।

image credit: Google

5.शिमरोन हेटमायर (RR) वेस्टइंडीज का यह तूफानी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है।

image credit: Google

 4.दिनेश कार्तिक (RCB) पिछले पांच वर्षों ने कार्तिक ने अपनी मैच फिनिशिंग स्किल से सभी को प्रभावित किया है।

image credit: Google

3.आंद्रे रसेल (KKR) पिछले सीजन वह KKR के बेस्ट बैटर रहे थे।

image credit: Google

2.टिम डेविड (MI) ऑस्ट्रेलिया का यह विस्फोटक ऑलराउंडर मैच पलटने में माहिर है।

image credit: Google

 1.डेविड मिलर (GT) पिछले सीजन गुजरात के चैंपियन बनने के पीछ डेविड मिलर का अहम रोल रहा था।

image credit: Google