Top News

डब्ल्यूसीआर के जीएम ने महिला आरपीएफ स्टाफ के लिए इटारसी स्टेशन पर किया बैरक का उद्घाटन

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को इटारसी स्टेशन पर नए बनाए गए बैरक का उद्घाटन किया। ये बैरक आरपीएफ में कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों के आराम के लिए बनाए गए हैं। जीएम ने 20 बिस्तरों वाली इस बैरक का अवलोकन भी किया। इस बैरक में टीवी, वाटर कूलर, आरओ, डाइनिंग टेबल, मेस के बर्तन, सोफा सेट, सेंटर टेबल सीसीटीवी कैमरे और कर्मचारियों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। इस मौके पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अर्चना सिंह, डीआरएम उदय बोरवणकर के साथ कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।


इस दौरान जीएम ने डीजल लोको शेड पहुंचकर शेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सेन्ट्रीफ्यूगल आयल फिल्ट्रेशन मशीन का उद्घाटन किया गया जो विद्युत लोको की विश्वसनीयता बनाए रखने में सहायक होगी। इसके बाद उन्होंने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और स्टेशन की साफ-सफाई से जुड़े कार्यों का जायजा लिया और बेहतर रख रखाव तथा जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : प्लेटफॉर्म पर न पहुंच सके स्ट्रीट डॉग्स इसलिए भोपाल रेल मंडल बनवा रहा डॉग शेल्टर 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp