HomeAutomobileVolkswagen ने लॉन्च की सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक...

Volkswagen ने लॉन्च की सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, टेस्ला की बढ़ेगी दिक्कतें

Volkswagen: वॉक्सवैगन ने चीन में चल रहे ऑटो शो में एक काफी शानदार इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है जिसका नाम Volkswagen ID.7 है वही आपको बता दें कि चीन में इलेक्ट्रिक कार की काफी ज्यादा डिमांड है इसी के साथ भारत और दूसरे देशों में भी इलेक्ट्रिक कार की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है इसीलिए बहुत जल्द भारत में MG की नई Electric Car लॉन्च होने वाली है वही आपको बता दें कि वॉक्सवैगन ID.7 सिंगल चार्ज में करीब 700 किलोमीटर की रेंज देती है।

वॉक्सवैगन ID.7 के टेक्निकल स्पेक्सीफिकेशन्स (Volkswagen ID.7 Technical Specifications)

Volkswagen
Credit: Google
  • रेंज:- यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 700 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। 
  • बैटरी:- बॉक्सवैगन ID.7 में 77 kWh की बैटरी लगाई गई है।
  • परफॉरमेंस:- यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को 5 सेकंड में हासिल कर सकती है।
  • मोटर पावर:- इस इलेक्ट्रिक कार की मोटर 299 एचपी की अधिकतम पावर को जनरेट कर सकती है।
  • बॉडी टाइप:- वॉक्सवैगन ID.7 एक सेडान कार है।

वॉक्सवैगन ID.7 के फ़ीचर्स (Volkswagen ID.7 Features)

वॉक्सबैगन की तरफ से आने वाली VolksWagen ID.7 इलेक्ट्रिक कार में टोटल 4 डोर रहेंगे वही आपको बता दें यह एक 5 सीटर कार रहेगी और इस इलेक्ट्रिक कार में 15 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया जाएगा वही इस कार में एलईडी हेडलाइट के साथ इसके बोनट पर एलइडी स्ट्रिप भी लगाई जाएगी इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक कार के बैक में एलईडी लाइट बार लगाया गया है।

Volkswagen की यह इलेक्ट्रिक कार बढ़ाएगी टेस्ला की दिक्कतें

Volkswagen
Credit: Google

आपको बता दें कि हाल ही में वॉइसबैगन ने चीन में चल रहे ऑटो शो में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है जो एक बार चार्ज होने पर करीब 700 किलोमीटर की रेंज देती है इसीलिए जब से यह Electric Car ऑटो शो में पेश की गई है तब से ही टेस्ला की दिक्कतें बढ़ना शुरू हो गई है क्योंकि यह कार टेस्ला को चाइना में सीधी सीधी टक्कर देती हुई दिख सकती है।

वॉक्सवैगन ID.7 की कीमत और लॉन्च डेट (Volkswagen ID.7 Price & Launch Date)

वॉक्सवैगन की तरफ से वर्तमान समय में इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है वही आपको बता दें कि अभी कंपनी ने Volkswagen ID.7 की कीमत के बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन ग्लोबली यह इलेक्ट्रिक कार 2023 के अंत तक या फिर 2024 के पहले क्वार्टर में लॉन्च की जा सकती है वही आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 55,000 डॉलर से शुरू हो सकती है जो भारतीय रुपए के अनुसार करीब 45 लाख रुपए होते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular