Top News

T20 कप्तानी में कुछ ऐसा रहा विराट कोहली का करियर, ट्रॉफी नहीं जीती पर बनाए इतने सारे रिकॉर्ड:

ICC T20 World Cup 2021 में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार का टी 20 फॉर्मेट में कप्‍तान के रूप में अपना आखिरी मैच खेला। इसके बाद अब विराट भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से टी 20 फॉर्मेट की कप्‍तानी नहीं करेगें। इसके घोषाणा विराट ICC T20 World Cup 2021 शुरू होने से पहले ही कर चुके थे।

हालांकि अभी नये कप्‍तान का चयन नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों की मानें तो रोहित शर्मा आने वाले टी 20 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।

विराट कोहली ने टी 20 फॉर्मेट से कप्‍तानी क्‍यों छोड़ी इसकी वजह अभी सामने नहीं आयी है लेकिन विराट के आंकडे कुछ और कहते हैं। बल्‍लेबाजी में तो विराट दुनिया के नम्‍बर 1 बल्‍लेबाज हैं ही लेकिन उन्‍होनें सभी फॉर्मेट की कप्‍तानी में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

आइए एक नजर डालते हैं विराट कोहली की कप्‍तानी में टी 20 मैच के आकडों पर।

आकडों की बात की जाए तो कोहली, महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान रहे हैं,  कोहली ने अपने T20I कप्तानी करियर में कुल 50 मैच खेले जिनमें से टीम इंडिया ने उनकी कप्‍तानी में 30 मैचों में जीत हासिल की और 16 मैचों हार का मुह देखा।

इसके अलावा T20I क्रिकेट में कप्तानों द्वारा सर्वाधिक रन बनाने की सूची में कोहली ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के बाद दूसरे स्थान पर हैं, कोहली ने अपनी 47 पारियों में 47.57 की औसत से 1570 रन बनाए जिसनमें 13 अर्धशतक शामिल हैं।

ये आंकडे बताते हैं कि देश को कोहली की कप्‍तानी की कमी खलने वाली है लेकिन रोहित शर्मा अगर टी 20 मैचों में भारत की कप्‍तानी संभालते हैं तो भी भारत आने वाले समय में अच्‍छे रिकॉर्ड बना सकता है। खुशी की बात ये है कि कोहली आने वाले सभी मैचों और सभी फॉर्मेट में भारत की तरफ से बल्‍लेबाजी करते दिखेगें।

इसके अलावा कोहली अपनी कप्तानी का ध्यान एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट की ओर लगाएंगे, जहां उनकी नजर अभी भी नंबर 1 पर रहने की होगी।

यह भी जरूर पढें – ड्रीम 11 स्कैम: क्या फ्रॉड है इंडिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन सट्टेबाजी गेम ड्रीम 11, यहां जाने सच-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp