Delhi

Vijendra Gupta Suspend: दिल्ली सदन में बीजेपी विधायक लगा 1 साल का बैन, स्पीकर से क्या नोक-झोंक हुई?

Vijendra Gupta Suspend

Vijendra Gupta Suspend: दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के एक विधायक को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल स्पीकर रामनिवास गोयल ने बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता पर कार्रवाई करते हुए एक साल के लिए सदन से सस्पेंड कर दिया है।

विजेंद्र गुप्ता अब विधानसभा की किसी भी कार्यवाही में अगले बजट सत्र तक हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बताया जा रहा है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि विजेंद्र गुप्ता ने सदन की कार्यवाही में खलल डालने का प्रयास किया था।

किसलिए हुई यह कार्रवाई?

बता दें कि विजेंद्र गुप्ता ने आज मंगलवार को सदन में ब्रीच ऑफ प्रिविलेज का नोटिस दिया था। आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने सदन की कार्यवाही में व्यवधान का जिक्र किया था, जिसके बाद स्पीकर ने बोला था कि बेकार मंशा के चलते यह नोटिस दिया गया है। (Vijendra Gupta Suspend)

Vijendra Gupta Suspend

credit: google

इस मामले पर विजेंद्र गुप्ता और स्पीकर के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई थी। मामला इतना बढ़ गया कि स्पीकर ने विजेंद्र गुप्ता के विरूध्द कड़ा एक्शन लिया और उन्हें अगले बजट सत्र तक सदन में नहीं आने सा निर्णय सुनाया।

Vijendra Gupta Suspend

credit: google

विजेंद्र गुप्ता के नोटिस पर रामनिवास गोयल ने कहा, नियमों के अनुसार इस तरह का नोटिस तीन घंटे पहले दिया जाना चाहिए। आप यह भी कह रहे हैं कि इस पर चर्चा होनी चाहिए। (Vijendra Gupta Suspend)

Also Read: Donald Trump Will Face Strict Actions Over Allegation of Sexually Harassing Porn Star Sophia Daniels!! See Full Story…

परिणाम बजट के ब्योरा लीक मामला

ऐसा लगता है कि इसका उद्देश्य हंगामा करना और सदन का वक्त बर्बाद करना है। विधानसभा अध्यक्ष ने विजेंद्र गुप्ता को कड़ी चेतावनी भी दी। उनके जरिए दिए गए नोटिस में सोमवार को विधानसभा में पेश ‘परिणाम बजट’ के ब्योरे के लीक होने का उल्लेख है। (Vijendra Gupta Suspend)

Vijendra Gupta Suspend

credit: google

दोपहर दो बजे के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, विजेंद्र गुप्ता ने फिर से इस मामले को उठाया। इसके बाद आप विधायक संजीव झा ने उन्हें एक साल के लिए निष्कासित करने की मांग की। (Vijendra Gupta Suspend)

इसके बाद सदन द्वारा प्रस्ताव पारित कर दिया गया और विजेंद्र गुप्ता को निलंबित कर दिया गया। (Vijendra Gupta Suspend)

Also Read: मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने किया प्रधानमंत्री पर हमला, जानिए पूरी खबर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp