Informative

YouTube Down: एक बार फिर यूट्यूब सेवाएं ठप, सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

youtube

YouTube Down: अभी पिछले महिने की ही बात है जब टेक दिग्गज गूगल की सेवाएं डाउन हो गईं। जिसका असर यूट्यूब, ड्राइव, जीमेल और सर्च इंचन आदि पर पड़ा। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रमुख वीडियो स्ट्रीमिंग साइट YouTube के ठप होने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में आज यानी 11 अप्रैल की सुबह यूट्यूब की सेवाएं ठप हो गई थीं।

यूजर्स के मुताबिक YouTube से जुड़ी सेवाओं के इस्तेमाल में दिक्कत आ रही। भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा, जहां सोशल मीडिया के जरिए लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे। साथ ही इसको लेकर सोशल मीडिया मीम्स की बाढ़ आ गई है।

youtube

credit: google

ट्वीटर के माध्यम से पुष्टि

YouTube के डाउन होने की शिकायत हजारों यूजर्स ने की है। रिपोर्ट के मुताबिक YouTube आज सुबह 5:30 AM से लेकर करीब 7 बजे तक ठप था। इस दौरान यूजर्स ने वीडियो प्ले ना होने की शिकायत की, हालांकि अब कोई दिक्कत नहीं है।

कंफर्म करने के लिए लोगों ने लिया ट्विटर का सहारा हर बार की तरह इस बार भी ट्विटर ने लोगों की मदद की। जब YouTube की सेवाएं बंद हुईं थी तो लोगों को लगा कि उनके इंटरनेट में दिक्कत है। बाद में जब वो ट्विटर पर गए तो वहां पर बहुत से लोगों ने इसी तरह की शिकायत की थी, जिस पर पता चला कि सर्वर में ही दिक्कत है।

देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं-

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp