Automobile

Honda Activa 6G का अपडेटेड वर्जन जल्द होगा लॉन्च, जानिए कौन से फिचर्स हो सकते शामिल

Honda Activa

Honda Activa देश मे सबसे ज्यादा बिकने स्कूटरो मे से एक है। एक्टिवा की लोकप्रियता लोगो मे सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। इसका कारण कंपनी व्दारा समय समय पर इसमे किए गए परिवर्तन है। होंडा कंपनी समय समय पर इसके अपडेटेड वर्जन लाते रहती है। जिससे लोगो की हमेशा ही इसमे रुची बनी रहती है।

Honda Activa एक बार फिर इसका अपडेटेड वर्जन लेकर आ रहा है। जी हाँ, होंडा एक बार फिर Activa 6G को अपडेट करने वाली है। कंपनी जल्द ही Honda Activa 6जी का अपडेटेड वर्जन पेश करेगी।

Honda Activa 6G का अपडेटेड वर्जन

कपंनी ने घोषणा की है कि जल्द ही Honda Activa 6G का अपडेटेड वर्जन आने वाला है। इसमें कई नए फीचर्स और टॉप वैरिएंट देखने को मिलेंगे।

Honda Activa

credit: google

कंपनी के सीईओ, अतसुशी ओगाता ने बताया कि नए एक्टिवा एच-स्मार्ट एडिशन लोगो व्दारा उम्मी से काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इस सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसका एक्टिवा 6जी का अपडेटेड वर्जन लाने का निर्णय लिया है।

Also read: इन पांच बाइको में उपलब्ध हैं Dual ABS फीचर, जानिए कौनसी हैं ये बाइक्स और क्या हैं इनके फीचर

अपडेटेड वर्जन मे ये नए फिचर्स हो सकते शामिल

इसमें डिजिटल डिस्प्ले व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले फिचर देखने को मिलेंगे। एक्टिवा 6जी के मौजूदा मॉडल मे बाकी कंपनियो की गाङियो की तुलना मे कम फिचर उपलब्ध है।

Honda Activa

credit: google

इसलिए Honda Activa 6G के अपडेटेड वर्जन मे बाकि गाङियो के समान फिचर देखने को मिल सकते है। एक्टिवा 6जी के अपडेटेड वर्जन मे वैरिएंट एच-स्मार्ट कीलेस सिस्टम उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 85,000 – 90,000 रुपये तक होने के अनुमान है।

मौजूदा Honda Activa 6G

Honda Activa

credit: google

मौजूदा एक्टिवा 6जी की कीमत 74,536 रुपये है। इसमे तीन वेरिएंट उपलब्ध है, होंडा एक्टिवा 6जी STD, होंडा एक्टिवा 6जी DLX, और होंडा एक्टिवा 6जी H-Smart.

Honda Activa

credit: google

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इसमें 109.5 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • माइलेज:- इसका माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • पावर:-  8 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- यह 8.90 एनएम की अधिकतम टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • फ्यूल टाइप:- ये पेट्रोल से चलने वाली कार है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इसी के साथ इसमें 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी गई है।

मौजूदा एक्टिवा 6जी के फिचर्स

Honda Activa

credit: google

  • Engine Start/Stop Switch ,
  • Enhanced Smart Tumble TechnologyTM,
  • Double Lid External Fuel Fill,
  • साइलेंट स्टार्ट विथ acg,
  • ESP टेक्नोलॉजी,
  • इंजन किल स्विच,
  • फ्यूल गॉज,
  • लो बैटरी इंडिकेटर,
  • पास लाइट।

Also read: Maruti Fronx Is Expected To Launch Soon; Know The Date

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp