Uttar Pradesh

Umesh pal murder: आरोपियों को नेपाल भेजने वाले अतीक के करीबी कय्यूम अंसारी गिरफ्तार, शाइस्ता की तलाश तेज!!

Umesh pal murder

Umesh pal murder: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद, मुस्लिम गुड्डू, अरमान और साबिर को नेपाल का बॉर्डर पार कराने और नेपाल में शरण देने के आरोप में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के करीबी कय्यूम असारी को अरेस्ट कर लिया है।

यूपी एसटीएफ ने कय्यूम अंसारी से पूछताछ शुरू कर दी है। कय्यूम असारी से पूछताछ में यूपी एसटीएफ को कई अहम सुराग मिले हैं। एसटीएफ ने कय्यूम अंसारी को नेपाल में कपिलवस्तु जिले के चंद्रौटा से अरेस्ट किया है और अपने साथ भारत ले आई है।

कय्यूम अंसारी को यूपी एसटीएफ ने चंद्रौटा में उसके पेट्रोल पंप अंसारी डीजल्स से अरेस्ट किया है। बता दें कि कय्यूम अंसारी को इंडिया लाया जा चुका है। (Umesh pal murder)

अतीक की पत्नी की तलाश तेज

इस अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज हो गई है। गिरफ्तारी के लिए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीम बनाई गई है। महिला पुलिसकर्मियों की तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। (Umesh pal murder)

Umesh pal murder

credit: google

टीम में 18 महिला पुलिसकर्मियों शामिल हैं। अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदारों के घर पर तलाशी की जा रही है। प्रयागराज के साथ ही दूसरे जिलों में भी शाइस्ता परवीन की तलाश हो रही है। (Umesh pal murder)

शाइस्ता की फोन डिटेल

बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के फोन की CDR निकाली है. CDR के माध्यम से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश हो रही है। (Umesh pal murder)

Umesh pal murder

credit: google

हाल ही में शाइस्ता से मोबाइल पर बातचीत करने वालों से पूछताछ की जा रही है। शाइस्ता परवीन की लोकेशन के बारे में कॉल डिटेल रिकॉर्ड से जरूरी जानकारी मिली है।  (Umesh pal murder)

Also Read: Lesser Known Facts About India’s Role In The Cold War !!

एक और एनकाउंटर

बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस में एक और एनकाउंटर हुआ है। अतीक का करीबी और 50 हजार का इनामी बदमाश को गोली लगी है। बांदा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।  (Umesh pal murder)

Umesh pal murder

credit: google

वहीं, फतेहपुर में अतीक अहमद के करीबी पर बुलडोजर का एक्शन हुआ है। पुलिस ने अवैध जमीन पर बने मकान को ध्वस्त कर दिया है। आज सुप्रीम कोर्ट में अतीक की सुरक्षा को लेकर सुनवाई होनी है। (Umesh pal murder)

Also Read: Science News: दुनिया का सबसे खुश इंसान, वैज्ञानिक हैरान। दिमाग में इतनी खुशी कि निगेटिविटी के लिए जगह ही नहीं। जानें मामला

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp