Umesh Pal murder case में माफिया अतीक अहमद और अशरफ मुख्य आरोपी थे। दोनों भाइयों की हत्या हो चुकी है। पुलिस फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में जुटी हुई है।
इस बीच, शाइस्ता को लेकर उत्तरप्रदेश की STF की टीम के सामने एक बड़ा इनपुट आया है। एसटीएफ के अधिकारियों को ऐसी जानकारी मिली है कि दिल्ली के किसी वकील से शाइस्ता की बात हुई है और वो दिल्ली के स्थानीय कोर्ट में सरेंडर कर सकती है। इसलिए STF की एक टीम दिल्ली में फिलहाल मौजूद है।

STF ने दिल्ली के जामिया इलाके में छापेमारी की
जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ की टीम ने जामिया इलाके में और करोलबाग इलाके में छापेमारी की है। इन इलाकों में एसटीएफ की टीम दिल्ली पुलिस के साथ गई थी। वकील से संपर्क के इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने लखनऊ में छापेमारी की।
लेकिन शाइस्ता परवीन पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर है। वही दूसरी तरफ आज सुप्रीम कोर्ट में अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर सुनवाई हो सकती है। दिल्ली के अलावा यूपी एसटीएफ की एक टीम ने लखनऊ में भी डेरा डाले हुए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शाइस्ता के (Umesh Pal murder case) लखनऊ में राजनीतिक दल के किसी नेता के संपर्क में आने की बात सामने आई है। आपको बता दें कि जब से उमेश की हत्या हुई है, उसी समय से शाइस्ता फरार चल रही है। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था, जिसे अब 50 रुपए कर दिया गया है। वहीं, पुलिस अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी को भी तेजी से तलाश कर रही है।
अतीक और अशरफ की हत्या का मामला
अतीक अहमद की इसी महीने 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी, जब वह मीडिया के सवालों का जवाब दे रहा था। तीन बदमाशों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर कई राउंड गोलियां चलाईं, गोली लगने से दोनों माफिया वहीं पर ढेर हो गए।
दोनों भाई राजू पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के प्रमुख गवाह रहे और साथ ही उमेश पाल के मर्डर में आरोपी भी थे। उमेश की हत्या इसी साल 24 फरवरी को हुई है।

Umesh Pal murder case से जुड़े 4 लोगों का एनकाउंटर
पुलिस ने उमेश हत्याकांड में अबतक चार बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया है, इसमें अतीक का बेटा असद भी शामिल है। यूपी एसटीएफ अतीक की बेनामी संपत्तियों के बारे में भी पता लगा रही है। प्रयागराज और राजस्थान में अतीक की कुछ बेनामी संपत्तियों के बारे में पता चला है।
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर नया खुलासा
गैंगस्टर से माफिया बने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Umesh Pal murder case) की तलाश लगातार तेजी से चल रही है। वहीं, यूपी एसटीएफ समेत जांच एजेंसिया अगल-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
अतीक की बीवी शाइस्ता को पति के सभी जुर्म की खबर थी साथ ही वो इसमें शामिल भी थी तभी उमेश की हत्या के बाद वो फरार चल रही है। मामले में एक और बड़ा खुलासा ये हुआ है कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) से ठीक पहले शाइस्ता और अतीक के बेटे असद ने शूटर्स के साथ पार्टी की थी और होने वाले हत्याकांड का जश्न मनाया था।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक सामने आया कि अतीक के जेल में रहने के दौरान शाइस्ता ही उसके पूरे गैंग को ऑपरेट किया करती थी। यही नहीं, गैंग से जुड़ा सभी पैसों का हिसाब शाइस्ता खुद देखती थी। खबर ये भी है कि उपेश पाल की हत्या (Umesh Pal murder case) के बाद सभी शूटर्स शाइस्ता से मिलने पहुंचे थे और अतीक की पत्नी ने उन्हें हत्या को अंजाम देने के लिए रकम दी थी।
देश में राजनीति का दौर, कौन गलत कौन सही आइए जाने— पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा “पहले विकास वोट बैंक के तराजू में तौला जाता था”, अब विकास..