Top News

Umesh Pal Murder Case: Asad Ahmed के एनकाउंटर पर सोशल मीडिया पर छा रहे मिम्स, विपक्ष ने भी दिखाई अपनी प्रतिक्रिया

Umesh Pal Murder Case

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल मर्डर केस के किस्से इन दिनों भारत में कोने कोने में सुनने को मिल रहे है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया और यहाँ तक की ये केस लोगो में भी आपसी चर्चा का विषय बन चूका है। हर दिन इस केस से जुडी नई कड़ी सामने आ रही है और लोगो ने भी इस मामले में अपनी नज़र बनाये रखी रही।

Umesh Pal Murder Case

credit: google

देशभर में चर्चा का विषय बना असद का एनकाउंटर

इसी के साथ बता दे हाल ही में इस केस से जुड़ी नई खबर देश भर में सुनने को मिल रही है। जी हां, हाल ही में UP एसटीएफ ने झांसी में उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी Atique Ahmed के बेटे Asad Ahmed और साथी शूटर गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया है। इन दिनों ये खबर तेजी से पूरे देश में फ़ैल चुकी है।

देशभर से कई लोगो ने UP सरकार और पुलिस की इस एनकाउंटर को लेकर सराहना की है। तो वही कई लोगो और विपक्ष ने इस घटना पार अपना अपना तंज कसा है। ये Umesh Pal Murder Case का चौथा एनकाउंटर है। पूरे सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा चल रही है।

Umesh Pal Murder Case

credit: google

वही बता दे कि इस एनकाउंटर के बाद से लोगो ने इस पर तरह तरह के मिम्स बनाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर सरकार और UP पुलिस की तारीफ करते हुए और Atique Ahmed के वर्तमान हालातो को देखते हुए लोग इस पर एक के बाद मजेदार मिम्स शेयर कर रहे है। आइये जानिए इस एनकाउंटर के बाद लोगो की खास प्रतिक्रिया।

लोगो ने बनाये Asad Ahmed के एनकाउंटर पर मिम्स

1. जानवर से की तुलना

एक मीमर ने Asad Ahmed और गुलाम के एनकाउंटर के बाद पड़े मृत शरीरो की तुलना जानवर से की। जिसमे कैप्शन में लिखा कि इन दोनों में कोई अंतर नहीं। ये पोस्ट सोशल में काफी देखने को मिल रही है। इस पर लोगो ने काफी कमेंट किये और इस पोस्ट पर काफी उपहास भी किया।

https://twitter.com/BanaKeLunga/status/1646444525299331072?s=20

 

2. UP पुलिस और Atique Ahmed पर बनाये मिम्स

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इन दिनों नज़र आ रही है, जिसमे एक डॉक्टर एक छोटी बच्ची को वैक्सीन लगते हुए दिख रहा है और वो बच्ची रो रही है। इस तस्वीर में डॉक्टर को UP पुलिस उसके हाथ लिए इंजेक्शन को एनकाउंटर और बच्ची को Atique Ahmed के रूप में दिखाया गया है। जिस पर लोगो ने अपनी हस्तप्रद प्रतिकिया दी है।

https://twitter.com/Sidha_memer/status/1646469052100145153?s=20

3. फिल्मो के डायलॉग पर बनाया मिम्स

एक मिम्स में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और परेशरावल साथ नज़र आ रहे है। जिसमे दोनों की फिल्म हेराफेरी से एक तस्वीर दिखाई दे है। इसमें परेशरावल को भारत की जनता और अक्षय कुमार को Up पुलिस के रूप में बताया है और भारत की जनता UP पुलिस से कह रही है कि उन्होंने ये एनकाउंटर जानबूझकर किया है।

4. Atique Ahmed का मुखौटा लगाकर बनाया मिम्स

एक पोस्ट में अभिनेता अजय देवगन की फिल्म सिंघम से एक दृश्य की तस्वीर ली गई है, जिसमे विलन हीरो से कहता है की तूने चीटिंग की है। इसमें विलेन के रूप में अतीक अहमद को दिखाया है और अजय देवगन को UP पुलिस बताया है।

विपक्ष की क्या रही प्रतिक्रिया

Umesh Pal Murder Case

credit: google

  • अखिलेश यादव: मामले में सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है।
  • मायावती: लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। घटना के पूरे तथ्य और सच्चाई जनता के सामने आ सके, इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।
  • ओवैसी: क्या जुनैद और नसीर को जिसने मारा भाजपा उसका भी एनकाउंटर करवाएगी। नहीं करवाएगी। इसलिए नहीं, क्योंकि वे मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं।

प्रागराज में आज दफनाया जाएगा असद अहमद के शव को

बता दे आज प्रागराज में Asad Ahmed और शूटर गुलाम को दफनाया जाएगा। जिसके लिए प्रागराज में आज दोनों के लिए कब्र भी तैयार की जा रही है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या अतीक अहमद की पत्नी जोकि Umesh Pal Murder Case की गवाह है अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होगी ? पुलिस इस बात पर पूरी तरह निगरानी रखी हुई है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp