Uncategorized

Twitter सब्सक्रिप्शन चार्ज इतना देना होगा, भारत में आज से सेवा लागू

Twitter

टेक न्यूज। Twitter ने अपनी ब्लू सर्विस गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दी है। एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपए प्रति महीना का चार्ज देना पड़ेगा।

वेब यूजर्ज को ब्लू सब्सक्रिप्शन 650 रुपए में मिलेगा। अगर वेब यूजर सालाना सब्सक्रिप्शन लेता है, तो उसे डिस्काउंट मिलेगा। 7,800 की जगह 6,800 रुपए देने होंगे। सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं हैं।

Twitter ब्लू सब्सक्रिप्शन में ये मिलेगा

ब्लू सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को ट्वीट एडिट करने, लंबे और 1080p यानी HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने, रीडर मोड और एक ब्लू चेकमार्क मिलेगा।

इसके अलावा, रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायोरिटी मिलेगी। सामान्य यूजर्स से 50 प्रतिशत कम ऐड दिखेंगे और नए फीचर्स में भी प्रोयोरिटी मिलेगी।

सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो भी बदल सकेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो उनके अकाउंट का फिर से रिव्यू होने तक अस्थायी रूप से ब्लू चेकमार्क हट जाएगा।

Twitter ने भी ये बताया कि बिजनेस के ऑफिशियल लेबल को गोल्ड चेकमार्क से बदला जाएगा। वहीं, सरकारी और मल्टीलेटरल अकाउंट के लिए ग्रे चेकमार्क होगा।

ये है Twitter सेवा क्राइटेरिया

  • आपके अकाउंट में एक डिस्प्ले नेम और प्रोफाइल फोटो होनी चाहिए।
  • ब्लू सर्विस के लिए अकाउंट पिछले 30 दिनों में एक्टिव होना चाहिए।
  • अकाउंट 90 दिनों से ज्यादा पुराना और कंफर्म्ड फोन नंबर होना चाहिए।
  • प्रोफाइल फोटो, डिस्प्ले नेम में कोई हालिया परिवर्तन नहीं होना चाहिए।
  • अकाउंट का मिसलीडिंग होने का कोई संकेत नहीं होना चाहिए।
  • अकाउंट क स्पैम में शामिल होने का कोई संकेत नहीं होना चाहिए।
Twitter

credit:google

Twitter की टीम के रिव्यू करने के बाद ही अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क दिखाई देगा। अगर ट्विटर टीम को लगता है, कि सभी जरूरतें पूरी हो रही हैं, तभी ये चेकमार्क दिया जाएगा। ट्विटर उन अकाउंट से चेकमार्क हटा भी सकता है, जो ट्विटर नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे।

पुराने सभी ब्लू चेक हटेंगे

एलन मस्क ने ट्वीट किया, ‘हम कुछ महीनों में सभी लीगेसी ब्लू चेक हटा देंगे। पहले दिए गए ब्लू चेक का तरीका गलत था’ मस्क के ट्विटर टेकओवर से पहले ब्लू चेक मार्क केवल राजनेताओं, फेमस हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के लिए रिजर्व था। इसे लेने के लिए सरकार की ओर से जारी ID जमा करने समेत कई चीजें शामिल थीं।

कुछ देशों में नियम लागू

Twitter ने पिछले दिनों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की थी। इन देशों में ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह है। सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 84 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे।

Also Read: PayPal Announced To Cut 2,000 Jobs, What Really Happened?

सब्सक्रिप्शन की तीन बड़े कारण

Twitter

credit: Google

  • कंपनी को रोजाना 32 करोड़ का नुकसान हो रहा है। वो नए मॉडल से रेवेन्यू बढ़ाना चाहते हैं।
  • मस्क ने Twitter को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। वो जल्द इसकी भरपाई करना चाहते हैं।
  • ट्विटर पर भारी कर्ज है। वो इसे खत्म करने के लिए ऐडवर्टाइजर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहते।

Also Read: Realme 10pro 5G Coca-Cola Edition की बुकिंग शुरू, 10 फरवरी को होगा पेश 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp