Top News

Toyota Car: सबसे जयादा डिमांडेड कार की बढ़ी कीमत|

Toyoto Car

Toyota Car: जापानी कार कम्पनी टोयोटो ने भारत में सबसे जयादा डिमांड की जाने वाली गाड़ियों की कीमत में इज़ाफ़ा किया है|कम्पनी की तरफ से इन गाड़ियों की कीमतों में करीबन ५०,००० रूपये की बढ़ोतरी की है| कम्पनी की तरफ से किन गाड़ियों की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की है और उन गाड़ियों की नयी कीमत क्या होगी|

किसके बढे दाम(Toyota Car):-

Toyota Car ने अपनी प्रीमियम हैचबैक ग्लेजा और मिड साइज SUV अर्बन क्रूज़र हाईराइडर के कुछ वैरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है|

कम्पनी ने ग्लेजा की कीमत १२,००० तक बढ़ाया गया है साथ ही अर्बन क्रूज़र हाईराइडर की कीमत ५०,००० तक बढाई गयी है|हाईराइडर के स्ट्रांग हाईब्रीड वेरिएंट के अलावा अन्य वैरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है|

ग्लेजा के कीमत बढ़ने के बाद बाद अब यह प्रीमियम हैचबैक ६.६६ लाख रूपये से इसकी कीमत शुरू होगी और हाईराइडर के स्ट्रांग हाईब्रीड १५.६१ लाख रूपये से शुरू होगी|

ग्लेजा के कुल ९ वैरिएंट्स बाजार में है उनमे से कुल ८ वैरिएंट्स की कीमतों में वृद्धि की गयी है जबकि वीयेमटी वेरिएंट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है|

टोयोटो ग्लेजा पावरट्रैन :-

Toyoto Car

इसके पावर ट्रैन की बात करे तो टोयोटो ग्लेजा में १.२ लीटर K सीरीज ४ सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 77 HP की पिक पावर और ११३ NM की PICK TORCK जनरेटर करने में सक्षम(Toyota Car) है| इंजन को पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स से जोड़ा है|

Also Read: 2023 Citroen eC3 First Drive Review: Is it the best value-for-money electric car in India?

किन कारण से हो रही बढ़ोतरी :-

कम्पनी का कहना है की रॉ मटेरियल की बढ़ती कीमत के कारण उत्पाद लगत में वृद्धि के कारण Toyota Car ग्लेजा की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है|टोयोटो एकमात्र निर्माता नहीं है जिसने इसी कारण का हवाला देते हुए अपने वाहनों की प्राइस हायीक की है इसकी वजह से कई अन्य ब्रांडो की कीमतों में भी भारी वृद्धि हुई है|

Also Read: Mada 9 Supercar: दिखने में है कमाल की तालिबान निर्मित सुपरकार! इसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp