Top News

मध्य प्रदेश में आज के प्रमुख समाचार : बुधवार सुबह 4 बजे झारखंड से भोपाल पहुंचेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

1.झारखंड के बोकारो प्लांट से आज मध्य प्रदेश पहुंचेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस :

ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए झारखंड के बोकारो प्लांट से ऑक्सीजन एक्सप्रेस के बुधवार सुबह 4 बजे भोपाल पहुंचने की संभावना है।  ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार रात तक जबलपुर पहुंचने की संभावना है। यहां ऑक्सीजन के 2 टैंकर उतारे जाएंगे। यहां से चलकर ये गाड़ी बुधवार सुबह तक मंडीदीप पहुंच जाएगी। यहां ऑक्सीजन के 4 टैंकर उतारकर भोपाल रवाना किए जायेंगे। वर्तमान स्थिति में प्रदेश को रोजाना 800 टन ऑक्सीजन की जरूरत है।

2.कोरोना ड्यूटी के दौरान शहीद पुलिस कर्मियों को 50 लाख देगी प्रदेश सरकार :


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मियों के लिए घोषणा करते हुए कहा है कि  कोरोनाकाल में ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को सरकार 50 लाख रूपए की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी।
गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है। 

3. बिना रिफायनरी से रोज मिलेगी 90 टन ऑक्सीजन :


मध्य प्रदेश वासियों के लिए एक बड़ी खबर है। बीना स्थित बीना ओमान रिफायनरी के दोनों प्लांट में अब प्रतिदिन 90 टन ऑक्सीजन निर्मित की जाएगी। ये ऑक्सीजन रिफायनरी के पास निर्माणाधीन 1000 बेड के अस्पताल में सप्लाई की जाएगी।
मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना रिफायनरी पहुँचकर ऑक्सीजन सप्लाई के स्थान का निरीक्षण किया। बैठक में सीएम ने निर्देश दिये कि डॉक्टर, पेरामेडिकल स्टॉफ, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी आदि बाहर से आएंगे उनके रुकने का अच्छा इंतजाम किया जाए एवं तत्काल 1000 बिस्तरों का अस्पताल तैयार कर उसका निरीक्षण कराएं। अस्पताल निर्माण में हवा पानी आग से बचाव पर विशेष ध्यान रखा जाए।

4. 13 जिलों में एक माह में तैयार होंगे ऑक्सीजन प्लांट :


मध्य प्रदेश में 13 जिलों में एक महीने के अंदर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश में कोरोना संकट के बढ़ते ही लंबे समय से सुस्त चाल चल रही शिवराज सरकार हरकत में आ गई है। गौर करने वाली बात ये है कि केंद्र सरकार ने आठ जिला अस्पतालों में आक्सीजन संयंत्र की स्वीकृति करीब छह माह पहले दी थी, लेकिन काम बेहद धीमी गति से चला। इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट को 37 और जिलों में स्थापित किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार एक माह के अंदर 13 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाएंगे।

5. भोपाल से ऑक्सीजन टैंकर लेकर वायुसेना का सी-17 विमान गुजरात के जामनगर रवाना :


राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सोमवार शाम को भोपाल एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना सबसे बड़े एयरक्रॉफ्ट सी-17 के माध्यम से ऑक्सीजन टैंकर जामनगर, गुजरात के लिए रवाना किया गया। टैंकर को एयरलिफ्ट करने से ऑक्सीजन के ट्रैवलिंग टाइम में बचत होगी। भारतीय वायुसेना का सी-17 एयरक्रॉफ्ट सोमवार को भोपाल एयरपोर्ट पर उतरा और यहाँ से 30 मीट्रिक टन का ख़ाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp