Trending

Tomato Flu: जानिए बच्चों में तेज़ी से फैलते इस वायरस के लक्षण, बचाव और उपचार

Tomato Flu: टोमैटो फ्लू नाम की एक नया बुखार सामने आया है। यह एक वायरल संक्रमण है जिसमें हाथ, पैर और मुंह पर इसके लक्षण दिखाई देते है। पहले बुखार आता है फिर हाथ, पैर और मुंह पर लाल रंग के दाने निकल आते है जिनका रंग लाल होता है इसलिए ही इस बिमारी को टोमैटो फ्लू का नाम दिया गया है। इस बीमारी का पहला मामला 6 मई को केरल राज्य से सामने आ चुका है और अब तक 82 मामले सामने आने की सूचना है।

पांच साल से कम उम्र के बच्चे  इस वायरस की चपेट में आ रहे है इसलिए आवश्यक है की बच्चों को साफ-सफाई में रखा जाएं। 

टोमैटो फ्लू के लक्षण – Tomato Flu Symptoms

इस फ्लू के लक्षण खास तौर पर स्किन की समस्याओं से जुड़े है। प्रारंभिक तौर से डिहाइड्रेशन, स्किन रैशेज, खुजली और त्वचा में इर्रिटेशन मौजुद है।

Tomato Flu Symptoms

साथ ही अन्य लक्षण भी देखने को मिलते है –

शरीर पर चकत्ते और लाल रंग के दानें।

तेज बुखार।

शरीर और जोड़ों में दर्द।

जोड़ों में सूजन।

पेट में ऐंठन और दर्द।

जी घबराना, उल्टी, दस्त।

खांसी, सर्दी जुकाम होना।

हाथ का रंग बदलना।

मुंह सूखना।

अत्यधिक थकान।

स्किन में जलन।

बचाव के तरीके-Tomato Flu Precautions tips

Tomato Flu Precautions tips

साफ सफाई का रखे ध्यान।

तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

दानों को ज्यादा ना खुजलाएं।

खूब पानी पिएं।

गर्म पानी से नहाएं।

स्वस्थ भोजन करें।

टोमैटो फ्लू होने का कारण- Causes Of Tomato Flu

इस बीमारी की कोई सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है। शौध में केवल यह सामने आया है की यह एक संक्रामक फ्लू है जो गंदगी, छाले के पानी, बलगम, मल, तरल पदार्थ के सीधे संपर्क में आने से फैलती है।

टोमैटो फ्लू का उपचार-Tomato Flu Treatment

Tomato Flu Treatment

वर्तमान में टोमैटो फ्लू का कोई खास दवाई नहीं है पर थोड़ी सी सावधानियां रख कर इसका इलाज किया जा सकता है।

सही समय पर डॉक्टरो की सलाह लें।

पेरासिटामाल खाएं।

लगातार तरल पदार्थ का सेवन करते रहे।

बच्चों को क्वारंटीन कर लें।

ALSO READ: सावधान: जानवरों से फैलती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां, इन बातों का रखें ध्‍यान

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp