Automobile

Tik-Tok: अमेरिका में खुले आम हो रही इन लग्जरी गाड़ियों की चोरी, Tik-Tok वीडियो देख मिल रहे चोरी के आइडिये

Tik-Tok

Tik-Tok वीडियो देख कर हो रही चोरिया। अमेरिका में कुछ समय से लगातार कारो की चोरी होने की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है अमेरिका में काफी समय से एक Tik-Tok वीडियो वायरल हो रहा है। जो चोरी करने के तरीको का प्रचार कर रहा है और इसी के चलते कई गाड़िया चोरी हुई है। इनमे मुख्य रूप से हुंडई और किआ की गाड़िया शामिल है।

Tik-Tok वीडियो देख हो रही गाड़िया चोरी

बताया जा रहा सोशल मीडिया और Tik-Tok वीडियो में गाड़ियों को चोरी करने के अलग अलग तरीके बताये जा रहे है। जिसके चलते गाड़िया चोरी हो रही हैं।

Tik-Tok

credit: google

इनमे साल 2015 से 2019 तक की कारों में बिना पुश-बटन इग्निशन और एंटी थेफ्ट डिवाइस को स्थिर करके चोरी की जा रही है। ये तरीके इन्ही Tik-Tok वीडियोस के माध्यम से चोरो तक पहुंच रहे है। इस बात की पुष्टि न्यू एजेंसी AP ने की है।

हुंडई और किआ की गाड़िया हो रही चोरी

बता दे चोरी होने वाली सभी गाड़िया हुंडई और किआ की है। जिसके बाद ये दोनों ही कंपनियों के लिए चिंता का विषय है। कंपनियों ने इस समस्या के सामाधन के रूप में गाड़ियों में नए अपग्रेड किये जायेंगे।

Tik-Tok

credit: google

ऑटोमेकर्स और NHTSA के अनुसार अमेरिका में 3.8 मिलियन हुंडई और 4.5 मिलियन किआ की गाड़ियों के अपग्रेड के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा। वाहन चालक मुफ्त में अपने वाहनों में ये अपग्रेड करवा सकते है।

Also read: आ गया Maruti की 7 सीटर कार का ब्लैक एडिशन, जानिए इसकी डिजाइन और फ़ीचर्स के बारे में

कैसे हो रही गाड़ियों की चोरी

किया और हुंडई की गाड़ियों के चोरी होने के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों में एंटी-थेफ्ट टेक्नोलॉजी को सही तरह से इंस्टॉल नहीं किया गया। जिसके कारण चोरिया हुई है।

Tik-Tok

credit: google

इन गाड़ियों की चोरी के चलते अब तक 14 दुर्घटनाएं हो चुकी है। इसी के साथ ही आठ लोगों ने अपनी जान भी गवा दी है। अब तक San Diego, कैलिफ़ोर्निया, Columbus, Ohio ,Milwaukee, विस्कॉन्सिन, और Cleveland, Seattle जैसे शहरों से चोरीओ की शिकायत सामने आई है।

Also read: SUVs: Grab Top 4 SUVs Under 15 Lakhs !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp