Top News

नयी सोच: पुणे का यह लड़का लोगों से उनकी कहानी सुनकर देता है पैसे, डिप्रेशन दूर करने का सही तरीका-

डिप्रेशन, दुनिया की इकलौती ऐसी बीमारी है जिसका इलाज सिर्फ लोगों से बात करके ही किया जा सकता है। किसी भी इंसान के अंदर कितना दर्द भरा हुआ इसका पता आप उसे देखकर नहीं लगा सकते। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के एक अध्ययन ने बताया है कि दुनिया भर के दो में से एक युवा डिप्रेशन का शिकार हैं।

विभिन्न राष्ट्रों की सरकार मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों पर काम कर रहीं हैं। दुनिया में कई डॉक्‍टर है जो ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं ताकि लोगो को डिप्रेसन से बाहर निकाला जाए। लेकिन पुणे के एक लड़के राज की कहानी कुछ अलग है इन्‍होनें लोगों के अदंर भरे लावे को बाहर निकालने का एक नया तरीका खोजा है।

यदि आप पुणे में हैं और आप एफसी रोड (फर्ग्यूसन कॉलेज) के आस पास टहल रहे हैं, तो आप वहां एक युवा लड़के को पोस्टर पकड़े हुए देखगें, पोस्‍टर पर लिखा है “tell me your story and i will give you 10 rs” यानि “आप मुझे अपनी कहानी बताओं और मैं आपको 10 रू दूंगा”। यह सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन इस बात गहराई कुछ और बयां करती है।

राज दगवार सोशल मीडिया स्टार हैं, जो PICT (पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, कटराज) से कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर रहे हैं। वह हाथ में एक बोर्ड के साथ घूमते नजर आते हैं। और जो उनसे संपर्क करते हैं वह उनकी कहानी सुनकर उन्‍हें अच्‍छा महसूस कराते हैं।

राज का कहना है कि ” लोग बहुत उदास हैं और अकेला महसूस कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप उनके दिमाग में गलत विचार चल रहे हैं। मैं उनसे थोड़ी देर बात करता हूं लेकिन जब मैं उनकी बात सुनता हूँ, तो लोग अपनी कहानी सुनाकर स्वतंत्र और खुला हुआ महसूस करते हैं। मुझे बस इसके लिए लोगों को थोड़ा समय देने की जरूरत होती है।”

राज कहते हैं कि “जो लोग मुझसे बात करते हैं, वे बहुत उदास होते हैं। कुछ लोगों को कुछ भी पता नहीं होता है, वे घर नहीं जाना चाहते हैं। लेकिन थोड़ी देर के लिए किसी अजनबी के साथ अपने दिमाग की सारी बातें शेयर करने के बाद उनके दिमाग का तनाव कम हो जाता है”

उनके प्रयासों को पुणेवासियों और देश के लोगों द्वारा अच्छी तरह से सराहा जा रहा है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनकी तारीफ भी की है।

 यहां देखें वीडियो-

Video source- Dainik Bhaskar 

यह भी जरूर पढ़ें-2020 के सबसे निडर पत्रकार जिन्होनें सही मायनो में की देश के लिए रिपोर्टिंग

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp