Automobile

Maruti की पेश की हुई ये गाड़ी दुनियाभर में केवल थाईलैंड में उपलब्ध, जानिए इसकी खासियत

Maruti

Maruti Suzuki: दक्षिण कोरियाई कंपनी Maruti सुजुकी ने अपने सबसे लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट का नया वेरिएंट पेश किया है। मारुती ने BMIS यानि बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो 2023 के दौरान स्विफ्ट का Mocca Cafe Edition को लॉन्च किया।

Maruti

credit: google

ये थाईलैंड में पाए जाना वाला एक ऐसा मॉडल है, जो कम ही देखने को मिला है। Maruti अब तक इस हैचबैक के कई अपडेटेड वेरिएंट पेश कर चुकी है। इस बार भी कंपनी द्वारा नए अपडेट के रूप में बेहतरीन डिजाइन और फीचर पेश किये गए है।

Maruti का Mocca Cafe Edition का डिजाइन

इसके डिजाइन की बात करे तो Mocca Cafe Edition में कई अपडेट नज़र आये है। इसमें फॉग लाइट्स पर एलईडी डीआरए, बॉडी क्लेडिंग और फ्रंट लिप स्पॉइलर दिया गया है, जो इसे आकर्षक लुक प्रदान कर रहा है।

Maruti

credit: google

इसके अलावा इसमें 17-इंच आफ्टर-मार्केट अलॉय व्हील दिए गए है। ये हॉट पिस्टल ब्राउन मिक्स कलर के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें Android OS सपोर्ट वाला 10 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम भी नज़र आ रहा है।

Also read: Nexon और Creta की बढ़ने वाली है टेंशन, आ गई Honda की नई एसयूवी कार, कम कीमत में मिलेगा काफी ज्यादा माइलेज

Mocca Cafe Edition के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

Maruti

credit: google

थाईलैंड में लॉन्च हुई Maruti स्विफ्ट के इस मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। जो 83 PS की पावर और 108 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई कार का इंजन ई20 ईंधन पर चलता है, जो अब स्विफ्ट लाइनअप में अधिक पर्यावरण के अनुकूल विकल्प है।

Maruti के Mocca Cafe Edition की कीमत

Maruti

credit: google

Maruti swift का Mocca Cafe Edition अब तक केवल थाईलैंड में पाई जाती है। जहां इसकी कीमत 637 ,000 Baht है। यानि भारतीय करेंसी के मुताबित लगभग 15.36 लाख रूपए है।

Also read: Hyundai Aura: A Sleek And Modern Choice

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp