Top News

सनी देओल की गदर-2 की कहानी हुई लीक, यहां जानिए भारत-पाक के किस मुद्दे पर बनेगी फिल्‍म

2001 में आई फिल्म ‘गदर- एक प्रेम कथा’ ने सिनेमा जगत में धमाल मचा दिया था। इस फिल्म की कहानी सन् 1947 में हुए भारत- पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित थी। इस फिल्म ने दर्शकों के मन में एक खास जगह बनाई थी। आज भी इस फिल्म के गाने सुनकर लोग झूमने लगते हैं। हलांकि अब इस फिल्म के फैन्स के लिए एक खुशखबरी आई है। बताया जा रहा है कि गदर-2 की शूटिंग चल रही है और इस सीक्वेल की कहानी सन् 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के बैकग्राउंड पर होगी।

गदर-2 में भी सनी देओल ‘तारा’, अमीषा पटेल ‘सकीना’ और उत्कर्ष शर्मा ‘जीते’ के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में शूट हो रही मूवी गदर-2 के सेट से सनी देओल और अमीषा पटेल की फोटोज भी वायरल हो रही है। आइए अब बात करते हैं फिल्म के क्लाइमक्स की ‘गदर’ में सनी देओल अपनी पत्नी सकीना को लेने के लिए पाकिस्तान गए थे और बॉक्स ऑफिस हिल गया था। वैसे ही ‘गदर- 2’ में भी सनी देओल फिर से पाकिस्तान जाएंगे लेकिन इस बार वो किसी ओर वजह के चलते सीमा पार करेंगे।

तो क्या होगी वो दूसरी वजह? जिसके कारण तारा को दोबारा पाकिस्तान जाने की जरूरत पड़गी। तो चलिए हम आपको बताते हैं। इंग्लिश वेबसाइट पिंकविला के अनुसार, मेकर्स 24 साल का लीप ले रहे हैं, फिल्म गदर-2 की कहानी 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के आसपास घूमती नजर आएगी। उत्कर्ष शर्मा फिल्म में एक सैनिक का किरदार निभाते दिखेंगे, जिनकी जान बचाने के लिए सनी देओल पाकिस्तान में घुसेंगे।

गदर के पहले हिस्से में जहां तारा अपनी बीवी सकीना को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाता है। इस बार वो अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान जाऐंगे। फिल्म में 1971 की लड़ाई के दौरान तारा सिंह के बेटे की जान पर बन आएगी, जिसके बाद तारा अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान का रुख करेगा। इस बार मूवी में पिता और बेटे के बीच का रिश्ता यानि की तारा और जीते के बीच का रिश्ता दिखाया जाएगा। इस कहानी में ये देखने को मिलेगा की कैसे एक पिता अपने बेटे के लिए क्या कुछ नहीं करता है, अपने बेटे के लिए युद्ध के बीच सीमा पार कर जाता है।

फिल्म में तारा सिंह ‘सनी देओल’ अपने उसी अंदाज में नजर आएंगे जैसा वो फिल्म के पहले पार्ट में नजर आए थे तो वहीं उनके बेटे ‘जीते’ का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा अब बड़े हो चुके हैं और सीक्वेल में वो अपने रोल को आगे बढ़ा रहे हैं। अब देखना ये है कि दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगती है, हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2022 के एंड में फिल्म रिलीज हो सकती है, मगर कोरोना के चलते फिल्म रिलीज में देरी होने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल हुए कोरोना पॉजिटिव

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp