Top News

The Kashmir Files vs Bachchan Pandey: कौन सी फिल्म कर रही है जनता के दिलों पर राज

The Kashmir Files VS Bachchan Pandey: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और कृति सनोन की हाल ही में रिलीज हुई ‘बच्चन पांडे’ ने अच्छी संख्या में ओपनिंग की है। वहीं अपने तीसरे दिन के कलेक्शन में ‘बच्चन पांडे’ में धीमी गति देखी गई। क्योंकि अक्षय कुमार की इस फिल्म को विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। जिसे न केवल दर्शकों से बल्कि आलोचकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

‘बच्चन पांडे’ ने अपने एक्शन-कॉमेडी के जरिए दूसरे दिन 12 करोड़ रुपये कमाए, जबकि विपक्षी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 24.80 करोड़ रुपये जमा करने में सफल रही और 150 करोड़ के क्लब शामिल हो गई।

The Kashmir Files-

द कश्मीर फाइल्स अभिनीत अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी 11 मार्च को रिलीज़ हुई थी। ये 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है और इसे उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में कर-मुक्त घोषित किया गया है।

Public Review (The Kashmir Files)

‘द कश्मीर फाइल्स’ के अगर पब्लिक रिव्यू की बात करें तो इस मूवी को पब्लिक बेहद पसंद कर रही हैं और कुछ इस प्रकार रिव्यू दे रही है। ये हैं कुछ लोगों द्वारा दिए गए इंटरनेट पर रिव्यू-

  • Winner for those who appreciate it as third person!
  • Good history movie
  • Deep content driven
  • This was a necessary truth that needed to be revealed
  • MESSAGE DELIVERED
  • A must watch..,!
  • Hard hitting film!!
  • No words will require to describe this movie!!!
  • Movie Premyy honest review
  • Brutally Honest!!!!

Bachchan Pandey-

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ तमिल फिल्म ‘जिगरथंडा’ की रीमेक है, जो 2014 में रिलीज हुई थी। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और निश्चय कुटांडा और सामजी द्वारा लिखित ‘बच्चन पांडे’ में पंकज भी हैं। त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर, अभिमन्यु सिंह, स्नेहल डब्बी और सहर्ष कुमार शुक्ला।

Public Review (Bachchan Pandey)

बात करें अगर पब्लिक रिव्यू की तो इस फिल्म को लोगों का मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है। कुछ लोग इसे काफी अच्छी फिल्म बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म काफी बोरिंग थी। इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे हैं जो इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

फिल्म बच्चन पांडे को 2900 से 3000 स्कीन पर रिलीज किया गया है. फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, प्रतीक बब्बर ने स्क्रीन शेयर की है।

Also Read: #JusticeForPoojaKumari: पाकिस्‍तान में 18 साल की हिंदू लड़की की बीच सड़क पर हत्‍या, जानिए पूरा मामला

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp