Bihar

Hindu Rashtra: माहौल बिगाड़ने के लिए लगाया हिंदू राष्ट्र का झंडा, प्रशासन ने लगाई दौड़.

image 6

Hindu Rashtra: देश में आए दिन किसी न किसी तरह की खबर देखने को मिलती ही रहती है। हर संप्रदाय के लोग भारत को उसी संप्रदाय को घोषित करना चाहते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार में भी देखने को मिला है।

जहां एक तरफ हिंदू राष्ट्र की बात की जाए तो आजकल देश में काफी जगहों पर इस तरह के वाकया देखने को मिल जाते हैं। धीरेंद्र शास्त्री सहित कई संतों ने आवाज बुलंद की हुई है, वहीं दरभंगा में हिंदू राष्ट्र लिखा झंडा लहराने का मामला सामने आया है।

दरभंगा से ट्विटर अकाउंट पर एक हिंदू राष्ट्र का झंडा तेजी से वायरल हुआ, जिस को लेकर दरभंगा पुलिस ने कार्रवाई के बारे में कहा। मामले को लेकर दरभंगा जिलाधिकारी ने भी ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। (Hindu Rashtra)

यह है पूरा मामला

बिहार में दरभंगा जिला के लहेरिया सराय थाना के अंतर्गत मौलागंज दुर्गा मंदिर के नजदीक सड़क के बीच बुधवार के दिन लगभग सुबह 10 बजे दो झंडे लहराते दिखे।

इस पर हिंदू राष्ट्र लिखा हुआ दिखाई पड़ा और यह ट्विटर वायरल होने लगा। कुछ देर बाद ट्विटर अकाउंट पर ही दरभंगा पुलिस ने जवाब दिया। (Hindu Rashtra)

Hindu Rashtra

पुलिस ने कहा कि इस मामले को लेकर संबंधित थाने को सूचना दी गई है और विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही झंडे को उस स्थान से उतार दिया गया। (Hindu Rashtra)

Also Read: How to find lost or stolen phone through CEIR portal, Know Everything

जिला अधिकारी के संज्ञान में

दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने मीडिया से बाचचीत करते हुए कहा कि मामले को लेकर FIR दर्ज करके बैनर को हटाने का निर्देश दिया गया है। (Hindu Rashtra)

(Hindu Rashtra)

Credit- Google

जब दरभंगा में हिंदू राष्ट्र के झंडा का मामला जिला अधिकारी के पास पहुंचा तो उन्होंने SSP को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यह संविधान के मुताबिक चलता है।

जो भी इस तरह के काम करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। मामले के चलते 138/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। (Hindu Rashtra)

Also Read: Chaitra Navratri 2023: आज तीसरे दिन मां चद्रघंटा के पूजन से वीरता और निर्भयता होगी प्राप्त, जानें मां के इस अवतार का महत्व

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp