Tata: भारत में पिछले कुछ समय से पेट्रोल की कीमत में काफी इजाफा हुआ है इसीलिए भारत में Electric Car की डिमांड बढ़ती जा रही है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बेहतरीन कार के बारे में बताने वाले जो माइलेज के मामले में काफी शानदार कार है वही इस कार ने बिक्री के मामले में महिंद्रा थार और हुंडई i20 को भी पीछे छोड़ दिया है वही यह कार टॉप 25 कार की लिस्ट में सबसे ज्यादा ग्रोथ हासिल करने वाली गाड़ी बन गई है वही आपको बता दें कि जिस कार के बारे में आज हम आपको जानकारी दे रहे हैं उसका नाम Tata Tiago है।
टाटा टियागो के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Tata Tiago Technical Specifications)

- माइलेज:- इस कार का माइलेज 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है
- इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस कार में 1199 सीसी का इंजन लगाया है।
- टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 3 सिलेंडर लगाए गए है।
- फ्यूल टाइप:- यह कार पेट्रोल और सीएनजी से चल सकती है।
- पावर:- टाटा टियागो अधिकतम 72 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता है।
- टोर्क:- यह कार 95 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
- सीटिंग कैपेसिटी:- यह एक 5 सीटर कार है।
- ट्रांसमिशन टाइप:- टाटा टियागो में मैनुअल ट्रांमिशन दिया गया है।
- फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस कार में 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी गई है।
- बॉडी टाइप:- यह एक हैचबैक कार है।
टाटा टियागो के फ़ीचर्स (Tata Tiago Features)
- इस कार में डीजल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एयर कंडीशनर का फीचर दिया गया है।
- इस कार में इंटरटेनमेंट के लिए टोटल 8 स्पीकर दिए गए हैं।
- टाटा टियागो में सेफ्टी के लिए टोटल 2 एयरबैग लगाए गए हैं।
- इसी के साथ इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक, सेंटर लॉकिंग और सीट बेल्ट वार्निंग जैसे कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
- इस कार में फॉग लाइट के साथ एलइडी डीआरएल भी लगाए गए हैं।
Tata Tiago ने किया महिंद्रा थार और हुंडई i20 को पीछे

आपको बता दें कि Tata Tiago ने बिक्री के मामले में महिंद्रा थार और हुंडई i20 जैसी शानदार कारों को भी पीछे छोड़ दिया है क्योंकि मार्च 2023 में इस कार की 7,366 यूनिट की बिक्री हुई है वहीं टॉप 25 कार की लिस्ट में यह कार 19वें नंबर पर आती है वहीं दूसरी तरफ i20 की मार्च 2023 में 6,596 यूनिट की बिक्री हुई थी और Mahindra Thar टॉप 25 कार की लिस्ट में 25वे नंबर पर आती है क्योंकि मार्च 2023 में इस कार की 5,008 यूनिट की बिक्री हुई थी।
टाटा टियागो की कीमत (Tata Tiago Price)
भारत के काफी लोग इस कार को इसलिए खरीदते हैं क्योंकि इस कार की कीमत लोगों के बजट में आसानी से आ जाती है वही आपको बता दें Tata Tiago शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपए है वहीं इस कार के टॉप मॉडल की कीमत करीब 8.05 लाख रुपए है लेकिन यह कीमत इसकी एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत है।