Automobile

इस SUV Car पर मिल रहा है ₹90,000 का डिस्काउंट, बहुत जल्द खत्म होने वाला है यह ऑफर

SUV Car

SUV Car: यदि आप कोई नई एसयूवी कार खरीदना चाहते है तो आपको बता दे की एक कंपनी वर्तमान समय में अपनी एक एसयूवी कार पर काफी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है लेकिन यह ऑफर ज्यादा दिन नहीं चलेगा इसलिए जितनी जल्दी हो सके आप इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा ले वही आपको बता दे कि इस SUV Car की कीमत भी काफी ज्यादा कम है इसी के साथ इस कार में कम कीमत में काफी दमदार इंजन के साथ काफी शानदार फ़ीचर्स भी दिए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि निसान इंडिया अपनी एसयूवी कार मैग्नाइट पर मार्च के महीने में तगड़ा डिस्काउंट ऑफर लेकर आयी है हु इस कार पर अभी तक ऐसा डिस्काउंट कभी भी नहीं दिया गया वही आपको बता दे की निसान मैग्नाइट के 2022 और 2023 मॉडल पर डिस्काउंट दिया जा रहा है लेकिन सभी मॉडल पर अलग-अलग अलग-अलग डिस्काउंट दिया जाएगा इसी के साथ हम इस SUV Car के स्पेसिफिकेशन के बारे में भी आपको बताएंगे।

निसान मैग्नाइट के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (SUV Car Nissan Magnite Technical Specifications)

SUV Car

Credit: Google

  • एआरएआई माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 18.75 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस कार में 999 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- निसान मैग्नाइट कार में टोटल तीन सिलेंडर लगाए गए हैं
  • पावर:- यह कार 71 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार 96 एमएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • फ्यूल टाइप:- निसान मैग्नाइट पेट्रोल से चलने वाली कार है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में टोटल 5 लोग बैठ सकते हैं।

निसान मैग्नाइट के फ़ीचर्स (SUV Car Nissan Magnite Features)

  • निसान मैग्नाइट में 40 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
  • इसी के साथ इस कार में 336 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इसके फ्रंट में पावर विंडोज दी गयी है।
  • निसान मैग्नाइट में सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग भी दिया गया है।
  • इसी के साथ इस एसयूवी कार में पावर स्टेरिंग और एयर कंडीशनर भी किया गया है।

निसान मैग्नाइट की कीमत और डिस्काउंट ऑफर

SUV Car

Credit: Google

यह भी पढ़े: Kia ने लॉन्च की अपनी नई 7 सीटर कार, मारुति अर्टिगा की बढ़ेगी टेंशन, E20 फ्यूल से भी चलेगी यह कार

आपको बता दें कि भारत में निसान मैग्नाइट के MY22 BS6 I मॉडल पर करीब ₹90000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसमें ₹12,100 का प्री मेंटेनेंस पैकेज, ₹15,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ₹20000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है वही आपको बता दें इस एसयूवी कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 6 लाख रुपए है लेकिन इस डिस्काउंट ऑफर के बाद यह कार आपको 5.10 लाख रुपए में मिल जाएगी वही आपको बता दे की निसान अपनी दूसरी SUV Car पर करीब 60 हज़ार रुपए का डिस्काउंट दे रहा है लेकिन यह डिस्काउंट ऑफर सिर्फ 15 दिन तक ही चलेगा उसके बाद खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़े: Volkswagen Rolls Out Brand New ID 2All

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp