Top News

असद एनकाउंटर पर विपक्षी नेताओं के बयान, औवेसी बोले- अदालतों को बंद कर दो

stack 18.jpeg

Asad Encounter: उत्‍तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने झांसी में उमेश पाल की हत्या के 48वें दिन माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर (Asad Encounter) कर दिया। असद उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी था और लंबे समय से फरार था। आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड में Asad खुद शामिल था।

पीड़ितों ने कहा शुक्रिया

पुलिस के मुताबिक, एकाउंटर में उमेश हत्याकांड में शामिल गुलाम (Ghulam Encounter) भी मारा गया। Asad और गुलाम दोनों पांच-पांच लाख रुपये के ईनामी थे। उमेश पाल की मां शांति देवी और पत्‍नी जया पाल ने Asad अहमद के एनकाउंट में मारे जाने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है। Asad और गुलाम पारीछा बांध के पास छिपे थे। बांध के पास ही दोनों का एनकाउंटर हुआ है।

बंद कर दो अदालतें- ओवैसी

वहीं, मामले को लेकर सपा-एआईएमआईएम समेत कई विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार को घेरा है। इन दलों ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। अतीक अहमद के बेटे Asad अहमद के एंकाउटर पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने निजामाबाद में कहा कि क्या जुनैद और नसीर को जिसने मारा भाजपा उसका भी एनकाउंटर करवाएगी। नहीं करवाएगी। इसलिए नहीं, क्योंकि वे मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने कार्रवाई को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो। दरअसल, इसी साल फरवरी में हरियाणा के भिवानी इलाके में दो नर कंगाल मिले थे। ये नर कंकाल राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले दो युवकों जुनैद और नासिर के बताए गए थे।

ध्यान भटकाना चाह रही भाजपा- सपा

मामले में सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।

Asad

credit: google

सच साबित हुई आशंका- मायावती

वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे Asad और एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चाएं गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। घटना के पूरे तथ्य और सच्चाई जनता के सामने आ सके, इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।

जानिए क्या है मामला?

इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे Asad और शूटर गुलाम अहमद का एनकाउंटर कर दिया। कार्रवाई झांसी में की गई। उमेश पाल की हत्या के बाद से पांचों शूटर फरार थे। पुलिस ने अरबाज और उस्मान उर्फ विजय का भी एनकाउंटर कर चुकी है।

उमेश पाल को 24 फरवरी 2023 को उनके घर में घुसकर गोलियों से भून दिया गया था। अतीक अहमद का बेटा Asad समेत छह शूटर गोली और बम मारते हुए सीसीटीवी में दिखे थे। अगले दिन उमेश की पत्नी ने अतीक, अशरफ, शाइस्ता, अतीक के बेटे, गुड्डू मुस्लिम, उस्मान समेत अतीक के कई अज्ञात गुर्गों और सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp