Informative

Spotify: फैंस को मिला बड़ा झटका, हटाई 100 से ज्यादा बॉलीवुड गानों की लिस्ट

Spoity

Spotify: कई गानों का बॉक्स ऑफिस जिसमें आपकों आता हैं एक पार्टी जैसा फील जीं हाँ हम बात कर रहें हैं Spotify एप, की जिसने अपने प्लेटफॉर्म से कई बॉलीवुड गानों को हटा दिया है। आखिर क्यों ? सवाल उठता हैं कि जिस एप के द्वारा लाखों करोड़ो लोग गानें सुनना पसंद करते हैं, उसी एप से ये सदाबहार और बॉलीवुड गानों का कलेक्शन क्यों हटाया गया है।

Spotify से इन गानों को हटाया

Spotify

credit: google

बतादें कि जो गाने Spotify से गायब हैं, उनमें ज्यादातर इंडियन म्यूजिक लेबल कंपनी Zee Music के गानें हैं। स्पॉटिफाई से चार्टबस्टर और पुराने कई हिट बॉलीवुड सहित सैकड़ों गाने गायब हो चुके हैं।

Spotify

credit: google

दोनों कंपनियों के बीच लाइसेंसिंग समझौता खत्म होने के बाद कंपनी ने Zee Music द्वारा रिलीज किए गए गानों को हटाने का फैसला किया है।

Spotify की Zee Music से डील खत्म 

Spotify ने बार-बार देखो से काला चश्मा, अपना बना ले, बाजीराव मस्तानी से मल्हारी, जर्सी से कलंक, मैय्या मैनु, ड्राइव से मखना, केदारनाथ से नमो नमो के साथ ZEE Music के कई गानों को हटा दिया है। क्योंकि स्पॉटिफाई की Zee Music के साथ भारत में लाइसेंसिंग की डील खत्म हो चुकी है।

Spotify

credit: google

बतादें कि बॉलीवुड गानों के फैंस अब Zee Music द्वारा ऑडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए गए गाने नहीं सुन पाएंगे। Spotify इस बात की को प्रूफ किया है कि उसने Zee Music के साथ लाइसेंसिंग समझौते तक पहुंचने में विफल रहने के बाद कई बॉलीवुड गानों को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक लेबल है Zee Music

गौरतलब है कि Zee Music भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक लेबल कंपनियों में से एक है। ये कंपनी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का एक हिस्सा है, इसके YouTube सब्सक्राइबर 93.6 मिलियन से भी ज्यादा है।

Spotify

credit: google

T-Series के बाद Zee Music यूट्यूब पर दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला इंडियन लोगों का चैनल है, जिसके करीब 239 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

यह भी पढ़े: राहुल वैद्य की “प्रेम कहानी” में Kiss फोटो हो रही वायरल, जाने क्या हैं राज़ की बात

Spotify पर भड़के फैंस

Spotify

credit: google

Spotify से गाने के हटने के बाद कई इंडियन फैंस ने ट्विटर पर उसे को जमकर ट्रोल कर दिया है और कई उसके खिलाफ विरोध कर रहे हैं। Spotify पर गाने न चलने से परेशान यूजर कई तरह के कमेंट्स कर रहें हैं। 

1.ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा मेरी आधी प्लेलिस्ट चली गई है और आज रात मेरी जन्मदिन की पार्टी है।

2.वही एक ने लिखा, ” मैं Apple म्यूजिक पर जा रहा हूं, विश्वास नहीं हो रहा है कि #spotify ने उन सभी बॉलीवुड गानों को हटा दिया है, जिनमें मैं रो रहा हूं”

ऐसे कई तरह के कमेंट्स कर फैंस ने इसका का विरोध किया है, आप कमेंट्स करके बताएं अपनी राय ?

यह भी पढ़े: पिता नहीं चाहते थे कि बेटी करें फिल्मों में काम, कंगना ने खिलाफ जाकर लिया फैसला…..

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp