HomeTop Newsशिवभक्तों को आया बाबा बर्फानी का बुलावा, यात्रा की रजिस्ट्रेशन की तारीखों...

शिवभक्तों को आया बाबा बर्फानी का बुलावा, यात्रा की रजिस्ट्रेशन की तारीखों का एलान; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Shri Amarnath Yatra 2023: श्री अमरनाथ यात्रा 2023 के शुरू होने का इंतजार कर रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। जम्मू सरकार ने अमरनाथ यात्रा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल एक जुलाई से यात्रा शुरू होगी और 62 दिनों तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर को लेकर सुरक्षा की समीक्षा की थी।

Amarnath Yatra
credit: google

इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक के एक दिन बाद यात्रा की घोषणा की गई है।

‘रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन/ऑफलाइन’

प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने Amarnath Yatra की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार 1 जुलाई से यात्रा शुरू होगी और उसका समापन 31 अगस्त को होगा। इस यात्रा के लिए श्रद्धालु 17 अप्रैल से Amarnath Yatra का अपना रजिस्ट्रेशन शुरू करवा पाएंगे। ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होंगे।

दोनों रूटों पर एक साथ यात्रा

एलजी ने बताया कि श्री अमरनाथ यात्रा (Shri Amarnath Yatra 2023) अपने दोनों पारंपरिक रूटों पहलगाम और बालटाल पर एक साथ शुरू होगी। दोनों रूटों पर सफाई और सुरक्षा के इंतजाम शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा के लिए श्री अमरनाथजी यात्रा ऐप भी जारी किया जाएगा। इसके जरिए मौसम समेत यात्रा के बारे में रियल टाइम सूचना जी जाएगी। साथ ही कई अन्य जरूरी सूचनाएं भी लोग इस ऐप के जरिए हासिल कर सकेंगे।

आरती का लाइव टेलीकास्ट

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस बार की श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 62 दिनों की होगी। पिछले साल की तरह इस बार भी श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की ओर से यात्रा के दौरान सुबह-शाम बाबा बर्फानी (Shri Amarnath Yatra 2023) की आरती का लाइव टेलिकास्ट होगा। इसे लोग घर बैठे अपने टेलिविजन पर देख सकेंगे। साथ ही वहीं बैठे बाबा बर्फानी के दर्शन भी कर सकेंगे।

Lieutenant Governor Manoj Sinha
credit: google

बनाए गए यात्री निवास

जम्मू कश्मीर प्रशासन के अनुसार अमरनाथ यात्रियों (Shri Amarnath Yatra 2023) की सुविधा के लिए जम्म, बनिहाल, श्रीनगर समेत कई जगहों पर यात्री निवास बनाए गए हैं, जहां पर यात्री स्टे कर सकते हैं। इसके साथ ही आतंकी खतरे से निपटने के लिए सिक्योरिटी रिव्यू करना शुरू कर दिया गया है। जल्दी इसके लिए डिमांड रिपोर्ट बनाकर गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की कंपनियां मिलने पर उन्हें यात्रा रूटों पर तैनात कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular