Bollywood

शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में लौटा पुराना किस्सा, Kiss करने का भुगत रहीं अंजाम! पढ़े पूरी खबर

Shilpa Shetty

बॉलीवुड की Shilpa Shetty सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में रहती हैं। उनकी बढ़ती उम्र के बावजूद  वे खुद को काफी फिट रखती हैं और जिंदगी को लेकर पॉजिटिव नजर आती हैं। फिटनेस और लाइफस्टाइल के मामले में वह कम उम्र की अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती हैं।

फिर लौटा Shilpa Shetty का पुराना किस्सा

Shilpa Shetty

Credit: Google

वहीं उनका एक पुराना किस्सा फिर समुंदर में गोते लगाता नजर आ रहा है। दरअसल, मुंबई के सेशन कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी और हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेर से जुड़े मामले में साल 2007 के एक अश्लील किसिंग मामले में एक्ट्रेस को बरी करने के मैजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका सोमवार को खारिज कर दी गई है।

सरेआम Kiss करना पड़ रहा भारी

Shilpa Shetty

Credit: Google

जनवरी 2022 में एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने शिल्पा को 2007 में राजस्थान के अलवर में अश्लीलता के कथित अपराध के लिए उनके खिलाफ दायर एक आपराधिक मामले से मुक्त कर दिया, जिसमें हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे द्वारा सार्वजनिक रूप से उन्हें गले लगाया और Kiss किया गया था।

Shilpa Shetty के वकील ने पेश की सिफारिश

वहीं राज्यों की अपील का विरोध करते हुए, शिल्पा के वकील प्रशांत पाटिल ने प्रस्तुत किया कि उनके खिलाफ एकमात्र आरोप यह था कि जब उन्हें “सह-आरोपी”, रिचर्ड गेरे द्वारा kiss गया तो उन्होंने विरोध नहीं किया और इससे वह किसी अपराध की साजिशकर्ता या अपराधी नहीं बन गईं। पाटिल ने मामले में आरोप मुक्त करने के खिलाफ दायर अपील को खारिज करने की मांग की।

Shilpa Shetty ने किया देश की संस्कृति का अपमान

Shilpa Shetty

Credit: Google

बतादें कि ये घटना 16 साल पुराने एक पब्लिक इंवेंट की है जो साल 2007 में 15 अप्रैल को राजस्थान में आयोजित एक एड्स जागरूकता कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इस इंवेंट में शिल्पा शेट्टी को रिचर्ड गेर ने सबके सामने Kiss कर दिया दिया था। जिसके बाद देश के कई हिस्सों में इस घटना के खिलाफ आवाज उठने लगी और लोगों ने इसे अश्लील और देश की संस्कृति का अपमान बताया था।

यह भी पढ़ें: इस अभिनेत्री की सांस भरने वाली सुंदरता को देखा क्या? तस्वीरें देखकर हो जाएंगें मदहोश

कई धाराओं के तहत रिर्पोट दर्ज

Shilpa Shetty

Credit: Google

बतादें कि राजस्थान में गेर और शेट्टी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले को मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया था।

अदालत ने 2022 में Shilpa Shetty को आरोप मुक्त

Shilpa Shetty

Credit: Google

मैजिस्ट्रेट की कोर्ट ने जनवरी 2022 में शेट्टी को यह देखते हुए आरोप मुक्त कर दिया था कि वह गेर द्वारा की गई हरकत में पीड़िता मालूम पड़ती हैं।

यह भी पढ़ें: Gigi Hadid: अमेरिकी मॉडल ने पहनी भारतीय साड़ी, लोग देखकर हुए दीवाने, आप भी देखिए ये तस्वीरें

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp