Bollywood

Shaitaan Release Date: आ रहा शैतान, Ajay Devgn की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट का एलान, डरावना पोस्टर OUT

Shaitaan Release Date

Shaitaan Release Date: पुलिस की वर्दी उतार अब सबके सामने शैतान बनेंगे अजय देवगन ऐक्शन फ़िल्म के बाद अब लगेगा हॉरर मूवी का जबर तड़का जी हाँ अजय देवगन के डायहार्ट फैन्स थाम लीजिए अपने दिल क्योंकि एक्टर की पाइप लाइन में एक और धांसू पिक्चर का नाम जुड़ गया है उनकी अगली फ़िल्म शैतान होने वाली है जिसको लेकर खबर आ रही है कि फ़िल्म पर काम शुरू हो चुका है हालिया रिपोर्ट पर गौर करें तो फ़िल्म का टीज़र भी बहुत ही जल्द रिलीज होने वाला है.

अजय देवगन की नई फिल्म का एलान(Shaitaan Release Date)

शुक्रवार की सुबह अजय देवगन ने अपने चाहने वालों को एक सरप्राइज(Shaitaan Release Date) दिया है। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म का एलान किया है। फिल्म का टाइटल है ‘शैतान’। फिल्म का फर्स्ट लुक इसके टाइटल से एकदम मैच करता है। इस फिल्म का निर्देशन ‘क्वीन’, ‘सुपर 30’ और ‘लूटेरा’ जैसी फिल्में बना चुके विकास बहल कर रहे हैं।

Also Read: 69वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 गुजरात पर्यटन के साथ

कब रिलीज होगी शैतान?(‘शैतान’ का पहला पोस्टर आया सामने)


फिल्म के पोस्टर के साथ-साथ रिलीज डेट का भी एलान किया गया है। ‘शैतान’ इसी साल थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक(Shaitaan Release Date) और अभिषेक पाठक कर रहे हैं।

8 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

अजय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ‘शैतान‘ का पहला पोस्टर जारी किया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अजय ने लिखा, ‘शैतान आपके लिए आ रहा है। फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।’ यह अजय और माधवन की साथ में पहली फिल्म है। ‘शैतान’ के अलावा अजय ‘सिंघम अगेन’, ‘रेड 2’ और ‘मैदान’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

Also Read: दुनियाभर में लहराया ‘हनु मैन’ का परमच, 4 दिन में छूआ कमाई का ये जादुई आंकड़ा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp