Automobile

ये है कम कीमत में आने वाली Maruti की सबसे बेहतरीन सेडान कार, मिलेंगे कई शानदार फ़ीचर्स

Maruti

Maruti: भारत की काफी लोगों को सेडान कार खरीदना पसंद है लेकिन ज्यादातर सेडान कार की कीमत काफी ज्यादा होती है जो लोगों के बजट से बाहर चली जाती है वही यदि आप भी कोई ऐसी ही शानदार सेडान कार खरीदना चाहते जिसकी कीमत भी कम हो तो आज हम आपको मारुति की तरफ से आने वाली Maruti Dzire के बारे में बताने वाले हैं हालांकि Maruti Swift और Maruti Wagon R भी काफी शानदार कार है लेकिन यह दोनों सेडान कार नहीं है।

मारुति डीजायर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Maruti Dzire Technical Specifications)

Maruti

Credit: Google

  • एआरएआई माइलेज:- मारुति डीजायर का एआरएआई माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 1197 सीसी का दमदार इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल चार सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • पावर:- मारुति डीजायर 88 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार 113 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • गियरबॉक्स:- मारुति डीजायर में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक सेडान कार है।

मारुति डीजायर के फ़ीचर्स (Maruti Dzire Features)

Maruti

Credit: Google

  • इस कार में 378 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • इसी के साथ इस कार में 37 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी गई है।
  • मारुति डिजायर के फ्रंट में पावर विंडो लगाई गई है।
  • इस कार में पावर स्टेयरिंग, एयर कंडीशनर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई शानदार फ़ीचर्स दिए जाते हैं।
  • मारुति डिजायर में 15 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ इसके फ्रंट में फोग लाइट भी लगाई गई है।
  • इस कार में एलइडी हैडलाइट्स ओर एलइडी टेललाइट्स के साथ एलईडी DRLs भी लगाए गए हैं।
  • इस कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम रिमोट कंट्रोल का फीचर दिया जाता है।
  • मारुति डिजायर में 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले दी गई है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है।

Maruti Dzire की सेल्स रिपोर्ट

Maruti

Credit: Google

इस कार ने बिक्री के मामले में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले साल के मुताबिक मार्च 2023 में इस कार की बिक्री में 28% की गिरावट दर्ज की गई है लेकिन फिर भी यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की टॉप 10 लिस्ट में शामिल है वही आपको बता दें कि पिछले महीने इस कार की 13,394 यूनिट की बिक्री हुई है और टॉप 10 कार की लिस्ट में यह कार सातवें नंबर पर आती है वही आपको बता दें की यह एकमात्र सेडान कार है जो टॉप 10 लिस्ट में शामिल है वही आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Maruti Brezza आती है

मारुति डीजायर की कीमत (Maruti Dzire Price)

आपको बता दें कि भारत के ज्यादातर लोग Maruti की इस कार को इसलिए खरीदते हैं क्योंकि यह कम कीमत में आने वाली एक बेहतरीन सेडान कार है क्योंकि इसकी कीमत 6.51 लाख रुपए से शुरू होती है हालांकि यह इसकी एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत है वही इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 9.39 लाख रुपए हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp