Samsung Galaxy M14: Samsung काफी बढ़ी टेक कंपनियों में से एक है। सैमसंग टेक के साथ बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम भी करती है, साथ ही दुनिया के सबसे पॉपुलर टेक कंपनी एप्पल के iphone को बनाने में सैमसंग द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। वहीं सैमसंग खुद भी काफी बेहतरीन मोबाइल बनाती है। वर्ष 2022 में Samsung का सैमसंग 20 अल्ट्रा काफी प्रसिद्ध हुआ था और अब सैमसंग के नए बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M14 ने मार्केट में तहलका मचाया हुआ है। इस बजट स्मार्टफोन के गजब फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देख आप इसे खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
Samsung Galaxy M14 के स्पेसिफिकेशंस (Samsung Galaxy M14 Specifications)

- रैम :- सैमसंग के इस फोन में हमे 4 जीबी की दमदार रैम देखने को मिल जाती है
- स्टोरेज :- यह मोबाइल हमें 64जीबी औऱ 128 जीबी वाले दो अलग वैरिंयट प्रदान करता है।
- प्रोसेसर :- इस मोबाइल में हमें सैमसंग Exynos 1330 प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो की सैमसंग का स्वनिर्मित प्रोसेसर है।
- डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
- बैटरी :- वही यह फोन 6000mAh की बैटरी प्रदान करता है, जो की 58hr की कॉलिंग टाइम प्रदान करता है।
- रियर कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 50मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का शानदार ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है।
- फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जो की f/2.0 के अपरचर के साथ आता है।।
सैमसंग गैलक्सी M14 के फीचर्स (Samsung Galaxy M14 Features)

Ram | 4GB |
processor | Samsung Exynos 1330 |
camera | 50 mp + 2mp +2mp,Selfie camera 13 mp |
battey | 600mAh Monster Battery |
Network | 4G/5G |
storage | 64 GB/128GB |
fingerprint | Side Mounted Fingerprint |
Resolutions | 1080 X 2408 Pixels |
Display | 6.6 inches |
Refresh Rate | 90HZ |
- इस फोन में हमें 1080X 2408 पिक्सल का रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है।
- साथ ही इस फोन में हमें 400ppi की पिक्सल डेन्सिटी प्रदान की जाती है।
- सैमसंग का फोन हमें 90HZ का रिफ्रेशरेट देता है,जो स्क्रीन को औऱ बेहतर बनाता है।
- साथ ही इस फोन में हमें 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
- वहीं हम SD कार्ड की मदद से इस फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है।
- साथ ही इस फोन में सुरक्षा के लिए साइड फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है।
- नेटवर्क की यदि हम बात करें तो यह फोन 5G नेटवर्क प्रदान करने में पूर्णतः सक्षम है।
सैमसंग गैलेक्सी M14 की कीमत औऱ डिजाइन (Samsung Galaxy M14 Price & Design)

सैमसंग के इस कमाल के फोन में बेमिसाल फीचर्स होने के साथ साथ इसकी कीमत भी काफी किफायती है, साथ ही यह जो फीचर्स जिस कीमत में दे रहा है, वह अपनी कीमत बिन्दू पर पूर्णतः खरा उतरता है। फोन में प्रायः दो वैरियंट मिल जाते है, जिसमें 4/64 जीबी वाला वैरियंट 18,290 में देखने को मिल जाता है। साथ ही 4/128 जीबी वैरिंयट 19,299 में देखने को मिल जाता है।
बात अगर हम फोन के डिजाइन की करें, तो फोन में हमें तो इसका प्लास्टिक बैक होने जा रहा है। साथ ही यह 3 बेहद ही खूबसूरत रंगो में आने वाला है, यह ब्लैक, सिल्वर और डार्क ब्लू रंग में आने वाला है। वहीं यह लाइट वैट है, क्योंकि इस फोन का वजन केवल 206 ग्राम ही है। साथ ही यह बजट फोन काफी कम कीमत में बढ़िया फीचर्स को उपभोक्ता को प्रदान करता है। यदि आप एक बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहें है, तो आपको Samsung Galaxy M14 की तरफ जरुर जाना चाहिए।