Madhya Pradesh

Sagar News: थाने में हुई महिला कांस्टेबल की गोद भराई रस्म, पुलिस वाले बने रिश्तेदार, तस्वीरें मचा रहीं धमाल…

Sagar News

Sagar News: Madhya Pradesh के सागर में एक महिला कॉंस्टेबल की गोदभराई की रस्म पुलिस स्टेशन में निभाई गईं। खास बात यह रही कि इस रस्म को निभाने के लिए थाने को मैरिज गार्डन की तरह सजाया गया और पुलिस स्टाफ रिश्तेदार बने।

बता दें कि हमारे बीच कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे हम लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही एक मामला सागर जिले से सामने आया है, जहां मोतीनगर थाना में पदस्थ गर्भवती महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्म निभाई गई। (Sagar News)

Sagar News

credit: google

इस दौरान टीआई सहित थाना में पदस्थ महिला, पुरुष कर्मियों ने महिला कॉन्सटेबल के आंचल में मिठाई, पैसे और फल के साथ गर्भावस्थ शिशु को शुभाशीष देकर महिला आरक्षक की अच्छी सेहत की कामना की। (Sagar News)

पुलिस बनी रिश्तेदार (Sagar News)

Sagar News

credit: google

टीकमगढ़ जिले की रहने वाली अपर्णा कटारे पिछले तीन साल से मोतीनगर थाने में आरक्षक के पद पर सेवारत हैं। अपर्णा की शादी भोपाल हुई है। अपर्णा के पति भोपाल में ही सर्विस करते हैं। अर्पणा सागर के मोतीनगर पुलिस थाना परिसर स्थित आवासीय क्वार्टर में अपने भाई के साथ रहती हैं। (Sagar News)

Sagar News

credit: google

वर्तमान में अपर्णा चार माह की गर्भवती भी हैं। इस दौरान भी वह अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रही हैं। महिला आरक्षक का मनोबल, उत्साह बढ़ाने के लिए थाना स्टाफ ने शुक्रवार रात को थाना परिसर में ही उसकी गोद भराई की रस्म निभाई। (Sagar News)

Sagar News

credit: google

थाना परिसर के महिला डेस्क ऑफिस में थाना स्टाफ ने साज-सज्जा कर अपर्णा के ससुराल जैसा माहौल तैयार किया और परिवार के सदस्यों की तरह गोद भराई के दौरान होने वाली रस्म को निभाया। (Sagar News)

Sagar News

credit: google

गोदभराई के दौरान अपर्णा भी सोलह श्रंगार कर आसन पर बैठी, जहां पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा पाठ कर गर्भस्थ शिशु के लिए मंगल कामना की। (Sagar News)

Also Read: Irish परंपरा St. Patrick Day को मजेदार बनाने के लिए देखें ये Irish फिल्में

भावुक हुई महिला आरक्षक (Sagar News)

Sagar News

credit: google

पुलिस थाने में स्टाफ के इस स्नेह को देखकर अर्पणा भावुक हो गई, उन्होंने कहा कि थाना स्टाफ का स्नेह और सहयोग देखकर उसे कभी भी यह अहसास नहीं हुआ कि वह अपने परिवार से दूर हैं। (Sagar News)

Also Read: What Is Real Love? Hera Pheri Actor ‘Suniel Shetty’ Described It With Example, Read Here

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp