Top News

शादीशुदा प्रेमिका का किसी और से चल रहा था प्रेम प्रसंग, नाराज प्रेमी ने चलती ट्रेन में ले ली जान 

इंदौर से बिलासपुर के बीच चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस में हुए अंधे कत्ल का राज खुल गया है। दरअसल मंगलवार रात करीब 9.30 बजे इंदौर से बिलासपुर जा रही नर्मदा एक्सप्रेस में सीहोर के पास एक युवती की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। छानबीन में पुलिस को पता चला कि युवती का ट्रेन में किसी से विवाद हो रहा था। 

आखिर में युवती की चीखने की आवाज आई और युवती बाथरूम के पास से दौड़कर गाड़ी में अंदर की तरफ भागी और लड़खड़ाकर गिर गई। इस दौरान मामले की जानकारी जीआरपी को दी गई। जीआरपी ने गाड़ी में अंदर जाकर देखा तो लगभग 22 साल की एक युवती जिसके गले पर धारदार हथियार से काटने का गंभीर जख्म था। मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। पास ही वारदात में इस्तेमाल हुआ हथियार भी बरामद हो गया। 

पति से अलग रह रही थी युवती : 
मृतक युवती की पहचान इंदौर निवासी मुस्कान हाड़ा (23 साल) के रूप में हुई। युवती विवाहित थी और कुछ समय से अपने पति से अलग रह रही थी। युवती का एक बच्चा होने की भी जानकारी सामने आई है। युवती के पति का नाम कपिल यादव बताया जा रहा था और वह उससे अलग रह रही थी। इसी बीच युवती की पहचान ट्रेन में चाय बेचने वाले सागर सोनी से हुई थी।

(हत्या का आरोपी सागर सोनी)

दाेनों के बीच पिछले कई सालों से जान पहचान थी और दोनों में कई बार वाद विवाद भी हुआ था। अपुष्ट सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि युवती का सागर के बाद किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था, जिसके बाद सागर उससे नाराज रहता था। 

सागर के बाद किसी और से चल रहा था प्रेम प्रसंग : 
सोमवार को मुस्कान इंदौर से भोपाल किसी दोस्त से मिलने जा रही थी। इसकी जानकारी जब सागर को लगी तो वो भी शुजालपुर के पास ट्रेन में सवार हुआ। वो मुस्कान को मारने के हिसाब से ही ट्रेन में चढ़ा था। इसी बीच दोनों में जमकर बहस और मारपीट हुई, जिसके बाद सागर ने मुस्कान का बेरहमी से कत्ल कर दिया। 

दरअसल ऐसी भी जानकारी है कि सागर के बाद मुस्कान का किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था, जिसके कारण सागर मुस्कान से नाराज रहने लगा था। वहीं मुस्कान भी सागर से बचने का प्रयास करती थी। 

तीन जिलों की जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस बल ने मिलकर पकड़ा कातिल : 
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी तत्काल ही सक्रिय हो गए और विशेष पुलिस महानिदेशक रेल सुधीर कुमार शाही, पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र कुमार सिकरवार ने तत्काल ही अपने मार्गदर्शन में कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके बाद सक्रिय हुए सीहोर एसपी शशीन्द्र सिंह चौहान एसपी रेल हितेश चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीहोर पुलिस, इंदौर पुलिस, जीआरपी इंदौर, जीआरपी भोपाल सहित आरपीएफ की लगभग 10 टीमों ने आरोपी को पकड़ने के लिए जगह जगह सर्चिंग और छापेमारी की। जिसके बाद आरोपी सागर सोनी को भोपाल से पकड़ लिया गया। 

देखें वीडियो : पुलिस अधीक्षक रेल हितेश चौधरी घटना का खुलासा करते हुए

यह भी पढ़ें : करोड़पति निकला एफसीआई का क्लर्क, सीबीआई ने छापा मारकर बरामद किए 2.17 करोड़ रुपए

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp