Informative

रिजर्वेशन इन ट्रेन: रेलवे की लम्बी लाइनों से बचने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, घर बैठे बुक हो जाएगा तत्काल टिकट

Reservation in train

Reservation in train: आपने अक्सर देखा होगा कि लोगों को त्योहारों के समय कही भी जाना होता है तो उन्हें तत्काल कंफर्म टिकट नही मिल पाता है। यह एक बड़ी समस्या है।

लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसके द्वारा आप फटाफट कंफर्म तत्काल टिकट (Reservation in train) प्राप्त कर सकते हैं और आपकों महीनों पहले से रिजर्वेशन के लिए परेशान नही होना पड़ेगा।

वैसे देखा जाए तो रेलवे आम लोगों के जीवन का अहम हिस्सा है क्योंकि हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन के जरिए यात्रा करते हैं।

लेकिन बात आती है हर बार त्योहारों या फिर जरूरी काम जब हमें अचानक कही जाना पड़ जाए और ट्रेन में (Reservation in train) रिजर्वेशन ना मिले। ऐसे में कई बार लोग तत्काल टिकट का सहारा लेते हैं मगर ज्यादा भीड़ होने के कारण वह भी नहीं मिल पाता है।

Reservation in train

Credit: google

तो आज हम आपके लिए ऐसी एक आसान ट्रिक लाए है जिसकी मदद से आप आसानी से कंफर्म टिकट (Reservation in train) प्राप्त कर सकते हैं। आपकों बता दें कि इन वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे आसानी से अपनी ट्रेन टिकट बुक कर सकते है- IRCTC,ixigo या फिर Goibibo और इसके साथ ही अब तो आप Paytm से भी अपनी Train Ticket Book (Reservation in train) कर सकते है।

वही दूसरी तरफ दुनियाभर के कई देशों के लज़ीज और प्रसिद्ध व्यंजन, जिन्हें देखने भर से मुँह में पानी आ जाता है.

चालिए जाने जिस्ट्रेशन करने का तरीका-

  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर विजिट करें,
  • इसके बाद Register ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • एक नया पेज खुलेगा जहां आपको नाम, लिंग, डेट ऑफ बर्थ आदि डिटेल्स फिल करनी है,
  • आगे आप अपना Username और Password डालें,
  • इसके बाद Security सवालों के उत्तर फिल करें,
  • ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और लॉगिन पासवर्ड एड करें,
  • अपना एड्रेस और पिन कोड दर्ज करें, इसके बाद सब्मिट बटन दबाएं,
  • आखिर में Registered Mobile Number और Email ID दर्ज करें, इसके बाद आपकी IRCTC आईडी क्रिएट हो जाएगी.
Reservation in train

Credit: google

Registered के बाद ऐसे करें Ticket Book

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं या ऐप को लॉगिन करें,
  • Book Your Ticket ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • बोर्डिंग और डेस्टिनेशन एड्रेस फिल करें,
  • अपनी यात्रा का डेट चुनें,
  • Travelling Class चुने फिर,
  • इसके बाद ट्रेन ऑप्शन का क्लिक करें और
  • Book Now ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • Passenger Details फिल करने के बाद आगे मोबाइल नंबर और Captcha Code दर्ज करें।

इसके बाद आप ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के जरिए टिकट बुकिंग (Reservation in train) का पेमेंट कर सकते है। आपका टिकट बुक हो जाएगा और इसका मैसेज आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मैसेज आ जाएगा।

अब बात करते है पेटीएम पर टिकट बुक कैसे करें?

  • तो अगर आप पेटीएम से टिकट बुक करना चाहते है, तो सबसे पहले https://paytm.com/train-tickets वेबसाइड खोलें (Reservation in train)
  • सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन चुनें,
  • फिर अपनी ट्रेन चुनें और सीट की उपलब्धता चेक करें,
  • Book ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना IRCTC login ID दर्ज करें,
  • इसके बाद फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल्स भरें और बुक ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ें
  • पेटीएम आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या किसी अन्य सहित बहुत से ​तरीको से भुगतान करने की अनुमति देता है।
  • अपने अनुसार भुगतान विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद सीधे आपकों आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा, वहां अपना पासवर्ड दर्ज करें।
  • एक बार जब आप आईआरसीटीसी पासवर्ड दर्ज करते हैं, तो आपका ट्रेन टिकट सफलतापूर्वक बुक हो जाएगा।

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp