Automobile

Renault ने इस कार की कीमत में किया 68 हज़ार रुपए तक का इजाफा, जानिए इस कार की नई कीमत 

Renault

Renault: यदि आप रेनॉल्ट कंपनी की तरफ से आने वाली रेनॉल्ट काईगर कार को खरीदने के बारे में सोच रहे थे तो आपके लिए एक बुरी खबर है क्योंकि हाल ही में कंपनी ने इस कार की कीमत में करीब ₹68000 तक का इजाफा कर दिया है लेकिन आपको बता दें इस SUV Car के सभी मॉडल की कीमत में अलग-अलग इजाफा किया गया है क्योंकि किसी मॉडल की कीमत में ₹26,290 का इजाफा हुआ है और किसी मॉडल की कीमत में ₹68000 का इजाफा हुआ है इसीलिए यदि आप Renault Kiger के किसी भी मॉडल को खरीदते हैं तो आपको यह कार कम से कम ₹26,290 महंगी मिलेगी।

रेनॉल्ट काईगर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन (Renault Kiger Technical Specifications)

Renault

Credit: Google

  • एआरएआई माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • सिटी माईलेज:-रेनॉल्ट काईगर का सिटी माइलेज 14 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • फ्यूल टाइप:- यह कार पेट्रोल से चलती है।
  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 999 सीसी का इंजन लगा हुआ है।
  • टोटल सिलेंडर:– रेनॉल्ट काईगर कार में 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है।
  • पावर:- यह कार 98 बीएचपी की पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- यह कार 152 एनएम के टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है
  • सीटिंग कैपेसिटी:- रेनॉल्ट काईगर एक 5 सीटर कार है।
  • ट्रांसमिशन टाइप:- इस कार का ट्रांसलेशन टाइप ऑटोमेटिक है।
  • बूट स्पेस:- इस कार में 405 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • बॉडी टाइप:- रेनॉल्ट काईगर का एसयूवी कार है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस कार की फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 40 लीटर है।

रेनॉल्ट काईगर के फीचर्स (Renault Kiger Features)

  • इस कार में पावर स्टेरिंग के साथ-साथ पावर विंडो भी लगाया गया है।
  • इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
  • रेनॉल्ट काईगर में ड्राइवर एयरबैग के साथ-साथ पैसेंजर एयरबैग भी दिया गए हैं।
  • इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है।
  • इस कार में एलॉय व्हील के साथ साथ मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी लगाया गया हैं।
  • रेनॉल्ट काईगर में वायरलेस चार्जर का सिस्टम भी दिया गया है और इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।
  • एंटरटेनमेंट के लिए इस कार में 4 स्पीकर के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले को भी लगाया गया है।

रेनॉल्ट काईगर की नई कीमत (Renault Kiger New Price)

jpg 20230426 183247 0000

Credit: Google

भारत में Renault Kiger की सभी मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी करने के बाद अब इन कार की कीमत की नई लिस्ट आ चुकी है लेकिन यदि आप इस कार के बेस मॉडल को खरीदने के बारे में सोच रहे थे तो आपको बता दें की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी इस कार के बेस मॉडल पर की गई है जो करीब 8.33% है वही आपको बता दें कि पहले Renault की इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत ₹5,99,990 थी लेकिन अब इस कार की कीमत ₹50000 से बढ़ाकर ₹6,49,990 कर दी गयी है वही इस कार के RXT(O) ड्यूल टोन आटोमेटिक वेरिएंट की कीमत ₹68,000 से बढ़ाकर ₹10,67,990 कर दी गई है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp