Bollywood

Happy Birthday Ram Charan: राम चरण ने खुद बनाई अपनी संपत्ति, एयरलाईन से लेकर कई कंपनियों के मालिक, यहां जाने पूरी संपत्ति

Ram Charan

Ram Charan: साउथ के अन्ना सुपरस्टार राम चरण आज पूरे देश दुनिया में जाने जाते हैं। उन्हें कलाकारी बेशक विरासत में मिली पर उन्होनें कभी इसका फायदा नहीं उठाया। उन्होनें अपनी बेमिसाल एक्टिंग से सबका मन जीता है। आज राम चरण किसी भी चीज के मोहताज नहीं हैं उन्होनें अपना वर्चस्व खुद कायम किया है।

Happy Birthday Ram Charan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

वे आज जो भी हैं वो अपने हुनर की वजह से हैं। उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है वही, आज सुपरस्टार अपना 38वां जन्मदिन मना रहें हैं। तो चलिए आज जानते हैं राम चरण की जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

Ram Charan

Credit: Google

गौरतलब हैं कि राम एक मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। सुपरस्टार Ram Charan अमीरी के मामले में देश के खासे अमीरों में गिने जाते हैं। जानते हैं कितनी हैं उनकी नेट वर्थ जो उड़ा सकती है आप सबके होश।

1300 करोड़ रुपये की नेटवर्थ

Ram Charan

Credit: Google

सुत्रों के मुताबिक, एक्टर Ram Charan की नेटवर्थ तकरीबन 1300 करोड़ रुपए की है। बतादें कि राम चरण का घर हैदराबाद के जुबली हिल्स के प्राइम लोकेशन पर बना हुआ है। उनके बंगले में स्पोर्ट्स कोर्ट से लेकर पर्सनल स्विमिंग पूल और कई लग्जरी चीजें हैं। अगर सिर्फ उनके बंगले की कीमत जाने तो करीब 38 करोड़ रुपए हैं।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan की पत्नी Gauri Khan ने शेयर की पूरे परिवार की एक तस्वीर, किया एक बड़ा एनाउंसमेंट

Ram Charan की है प्राइवेट एयरलाइन्स कंपनी

बतादें कि राम चरण को  महंगी गाड़ियों का काफी शौक हैं,लेकिन हैरत वाली बात यह कि उनके पास खुदका एक प्राइवेट एयरलाइन नहीं बल्कि उस कंपनी के राम मालिक हैं।

Ram Charan

Credit: Google

राम चरण न केवल एक्टर हैं बल्कि एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं। राम चरण ट्रूजेट एयरलाइंस कंपनी के चेयरमैन हैं। बतादें कि राम चरण ने इस कंपनी में करीब 127 करोड़ रुपए इनवेस्ट किए हैं।

Ram Charan के परिवार वाले भी अमीर

Ram Charan

Credit: Google

अगर बात उनके परिवार की करें तो सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ‘अपोलो हॉस्पिटल्स’ की संस्थापक और अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी की पोती हैं और उनके पिता अनिल कामिनेनी ‘KEI’ ग्रुप के संस्थापक हैं।वहीं उपासना के साथ-साथ राम चरण की भी इसमें हिस्सेदारी है।

Ram Charan

Credit: Google

हेल्थ सेक्टर में हिस्सेदारी के साथ-साथ राम चरण एक प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं। रामचरण के प्रोडक्शन कंपनी में कई हिट फिल्में बन चुकी हैं। खास बात ये हैं कि Ram Charan अपनी एक फिल्म के लिए करीब 12 करोड़ रुपए बतौर फीस लेते हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा की उनकी आने वाली फिल्म कितना धमाल मचाती हैं।

राम चरण आएगें कियारा के साथ नजर

Ram Charan

Credit: Google

वही अगर राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें, तो राम निर्देशक शंकर की आने वाली फिल्म आरसी 15 की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वह कियारा आडवाणी के साथ नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि उन्हें RRR के गाने नाटू नाटू के लिए ऑस्कर मिल चुका है। जिसके साथ सबको उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें: भोजपुरी इंडस्ट्री की अभिनेत्री Akanksha Dubey ने किया आत्महत्या, एक घंटे पहले शेयर किया था विडियो

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp