Delhi

Rajya Sabha: सभापति-नेता विपक्ष के नोकझोंक के बीच मोदी को आई हंसी

Rajya Sabha में मोदी के ठहाके

खड़गे बोले-सभापति मशीन से नोट गिनने में लगे, धनखड़ हाथ जोड़कर बोले- मुझ पर भी JPC बैठाओगे। बजट सत्र के 8वें दिन बुधवार को Rajya Sabha में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान काँग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच काफ़ी तीखी बहस छिड़ी।

सभापति जगदीप धनखड़ से भी उलझते हुए आए नजर

Rajya Sabha में मोदी को आई हंसी

Credit: Google

40 मिनट की स्पीच के दौरान खड़गे Rajya sabha सभापति जगदीप धनखड़ से भी उलझते हुए नजर आए। अडाणी-पीएम मोदी के रिश्ते, अडाणी के तेजी से अमीर बनने से लेकर अडाणी की कंपनियों को लेकर सवाल पूछे गए।

भाषण के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ और खड़गे के बीच है मजाकिया लहजे में बातची हुई। दौलत की बात पर खड़गे ने कहा- आपने जब वकालत शुरू की थी तो हाथ में पैसे आते थे और गिन लेते थे। बाद में जब अच्छा कारोबार चल तो मशीन से कैश गिना जाने लगा।

इस पर Rajya Sabha स्पीकर ने कहा की आप तो JCB मेरे ऊपर ही बैठ दोगे। यह बात सही नहीं है। इसके बाद खड़गे के आरोपों पर स्पीकर ने ताना कसते हुए कहा-आपका हाल यह है कि ना खाता ना बही, जो मैं कहूँ वही सही। सदन में जब आरोप लगते हैं तो सबूत भी देने चाहिए।

खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी कसा तंज 

Rajya Sabha सभापति-नेता विपक्ष के बीच नोकझोंक

Credit: Google

खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी कसा तंज कसते हुए कहा की जब आप कलबुर्गा में थे। तो एक क्षेत्र में दो-दो मीटिंग की थी। खड़गे ने इसस बात पर पलटवार करते हुए कहा की उन्हें मेरा ही क्षेत्र मिल था। इसके बाद Rajya Sabha सदन में ठहाके लगने लगे। इस पर भी जगदीप धनखड़ ने कहा कि आज मौसम भी अच्छा है।

यह भी पढ़े: MP: मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुँचे Sagar, जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन किया

इन दो मौकों पर आई मोदी की हंसी 

Rajya Sabha सभापति-नेता विपक्ष के बीच नोकझोंक

Credit: Google

पहला मौका: PM मोदी हमेशा चुनावी मोड में दिखाई देते हैं। इधर संसद चलती रहती है, उधर मेरे संसदीय क्षेत्र कलबुर्गी में गए हैं। अरे भई मेरा एक ही एक संसदीय क्षेत्र मिल रहा है आपको। और एक संसदीय क्षेत्र में दो-दो मीटिंग। खड़गे के इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंज उठे। PM मोदी भी खिलखिलाकर हंस पड़े।

दूसरा मौका: इसके कुछ देर बाद खड़गे अडाणी पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा किस तरह से एक आदमी 12 लाख करोड़ पर कब्जा करके बैठा है। JPC बनाइए और अगर ये घोटाला करने वाले हरिश्चंद्र निकले, पाक-साफ निकले तो हम इन्हें माला पहनाएंगे।

यह भी पढ़े: RBI Hiked Repo Rate and Predicts GDP Growth For FY 2023-24!! Check Out Details…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp