Automobile

Quantum Bziness: Quantum Energy का लॉन्च किया हुआ ये स्कूटर अपनी एनर्जी से छुड़ाएगा सभी की छक्के

Quantum Energy

Quantum Bziness: भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहन कम्पनिया भी लगातार एक के बाद एक Electric Scooter को लॉन्च कर रही है। अभी हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक्स ने अपना नया स्कूटर Ola Move OS4 लॉन्च किया था।

जिसके बाद अब दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Quantum Energy ने भी अपना नया Electric Scooter, क्वांटम बिज़नेस लॉन्च कर दिया है। यह एक B2B इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Quantum Bziness

credit: google

कंपनी ने अपनी ओर से ग्राहको के लिए ये बिज़नेस इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। जानिए कंपनी ने इसमें क्या फीचर्स जोड़े है, साथ ही जानिए क्वांटम बिज़नेस के इस B2B इलेक्ट्रिक स्कूटर में की है खुबिया?

1. Quantum Energy ने लॉन्च किया Electric Scooter, क्वांटम बिज़नेस

भारत की दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी क्वांटम एनर्जी ने Quantum Bziness ( B2B इलेक्ट्रिक स्कूटर ) को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन वाइट और ब्लैक में पेश किया है। कमपनी ने इसमें ट्यूबलेस टायर लगाए है, जो 12 इंच लम्बा है।

Quantum Bziness

credit: google

इसके अलावा इसमें रिमोट लॉक – अनलॉक, रिवर्स मोड, एंटी -थेफ़्ट, अलार्म, बूस्ट स्पीड, ड्राइविंग मोड्स जैसी खुबिया नज़र आएगी। बता दे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी से बिक्री हो रही है। कई इलेक्ट्रिक कम्पनिया लगातार अपने स्कूटर्स को लॉन्च कर रही है। जिसमे Ola, TVS, Ather, Ampere, Hero जैसी टॉप – 5 कम्पनिया सबसे आगे है।

2. Quantum Bziness के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Quantum Bziness

credit: google

  1. टॉप स्पीड – इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  2. अक्सेलरेशन – यह 0-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की दूरी को 7 सेकंड में हासिल कर सकती है।
  3. रेंज – ये 80-90 किलोमीटर की रेंज देती है।
  4. मोटर पावर – ये 1200 वाट की पावर जनरेट करने में सक्षम है।

3. क्वांटम बिज़नेस के फीचर्स

Quantum Bziness

credit: google

  • रिमोट लॉक – अनलॉक
  • बूस्ट स्पीड
  • एंटी – थेफ़्ट अलार्म
  • इंडीकेटर्स
  • रिवर्स
  • हेडलाइट्स
  • हॉर्न
  • 3 ड्राइविंग मोड
  • Boost Key
  • USB चार्जर
  • डिस्क ब्रेक्स

4. क्वांटम एनर्जी के निदेशक ने कही ये बात

Quantum Bziness

credit: google

Quantum Energy के निदेशक चेताना चुक्कपल्ली ने बताया कि भारत में दो पहिया वाहन का प्रयोग करने वाले लोगो में एक बड़ा हिस्सा परिवहन के अलावा भी अन्य कार्यो के लिए दो पहिया वाहन का प्रयोग करता है। जिसमे दो पहिया वाहनों पर व्यवसाय चलाये जाना शामिल है। क्वांटम एनर्जी ने अपने ई – स्कूटर में विश्वसनीयता और सुरक्षा ध्यान में रखते हुए माइक्रो – मोबिलिटी उद्योग में नए बेंचमार्क स्थापित करने का इरादा रखते है।

इसलिए हमने हमारे नए Electric Scooter, क्वांटम बिज़नेस को बहुत ही काम दामों पर लॉन्च किया है। जिससे सभी प्रकार क्र ग्राहको को उपलब्ध कराया जा सके। बता दे Quantum Bziness को कंपनी ने 99 हजार रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp