Bollywood

Puneeth Rajkumar:200 दिन तक पर्दे पर छाई रही पहली फिल्म अप्पू

Puneeth Rajkumar

बचपन में एक्टिंग का शौक तो सभी को होता है,पर अपने शौक को ही अपना सपना बनाने वालो को मुकाम एक न एक दिन जरुर हासिल होता है।अपने बचपन के शौक को अपना जूनून बनाकर सफलता को कदमों में लाने वाले मशहूर एक्टर Puneeth Rajkumar  का आज जन्मदिन है।

जब एक्टर को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड से नवाज़ा गया

अभिनेता Puneeth Rajkumar  को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था।अपने पिता को एक्टिंग करता देख पुनीत को भी अभिनय का शौक चढ़ गया।
बचपन में ही पुनीत ने एक्टिंग को अपने करियर बनाने का फैसला ले लिया था।और उन्होने स्वयं से ही एक्टिंग करना प्रारंभ कर दी थी।

भले ही अभिनेता को अपनी पहली फिल्म पिता की बदौलत मिली हो,पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान उन्होने खुद की बेमिसाल एक्टिंग के कारण ही बनाई थी।

एक्टर Puneeth Rajkumar  को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हे बेस्ट चाइल्ड एक्टर के नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाज़ा गया।

Also Read:Mrs Chatterjee Vs Norway Review: कैसी है Rani Mukherjee की नई फिल्म? जानने के लिए पढ़ें खबर

एक्टर पुनीत राजकुमार को यह अवॉर्ड सन् 1985 में आई फिल्म वेट्टदा होवु फिल्म के लिए मिला था,और उस फिल्म में एक्टर ने रामू का किरदार निभाया था।आश्चर्य की बात तो यह है कि एक्टर को उनकी पहली फिल्म मे आने का मौका तब ही मिल गया था,जब एक्टर मात्र एक साल के थे।

फिल्म सनादि अप्पन्ना में एक्टर ने एक नवजात शिशु का रोल किया था।एक्टर ने बचपन में ही काफी फिल्मों में अपने एक्टिंग का जादू बिखेर कर लोगो को अपना दीवाना बना लिया था।

पहली फिल्म अप्पू की सफलता ने दिया एक्टर को अप्पू नाम

Puneeth Rajkumar

credit:google

वैसे तो एक्टर ने बचपन में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदमों को रख दिया था और सफलता के सितारे को अपने नाम भी कर लिया था।

पर बतौर लीड एक्टर Puneeth Rajkumar  ने अपनी पहली फिल्म अप्पू की थी।वर्ष 2002 में डायरेक्टर पूरी जगन्नाथ की मसाला फिल्म अप्पू Puneeth Rajkumar की पहली फिल्म थी।

फिल्म अप्पू में उन्हे बतौर हीरो के रुप में लॉच किया गया था। Puneeth Rajkumar  की यह फिल्म दर्शको को इतनी पसंद आई थी,कि करीब 200 दिनों तक इस फिल्म को चलाया गया था।

उन्होने इस फिल्म में गाना भी गाया था।जो कि फिल्म की तरह ही सुपरहिट रहा था।एक्टर अभिनय और गायन दोनो में ही अव्वल थे।

अभिनेता ने पहली ही फिल्म सुपरहिट देकर काफी प्रशंसक बना लिये थे।लोगों को फिल्म इतनी पसंद आई थी कि उन्होने फिल्म के शीर्षक को ही एक्टर की उपनाम रख दिया।
और इस तरह सुपरस्टार Puneeth Rajkumar  को उनका उपनाम अप्पू मिला।अभिनेता ने अपने पूरी एक्टिंग करियर मे 30 से ज्यादा सुपरहिट फिल्मों को दिया।

पिता की तरह ही अपने भी नेत्रो को कर दिया दान

एक्टर का वर्ष 2021 में दिल के दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था।लेकिन अभिनेता कि इच्छा थी कि वह मरने के बाद भी लोगो के किसी काम आ सके।
इसीलिए एक्टर ने मरने के बाद अपनी नेत्रो को दान करने का फैसला किया था।एक्टर के पिता डॉ राजकुमार ने भी अपने नेत्रो को दान कर दिया था।

Puneeth Rajkumar

credit: google

अपने पिता की इसी अच्छे गुण को अपनाते हुए एक्टर ने भी अपने नेत्रो को दान करने का फैसला किया और एक अंधे की जीवन को रोशनी से भऱ दिया।

भले ही आज वह महान हस्ती हमारे बीच न रही हो,पर उनके फैन्स के दिल में वह हमेशा अमर रहेंगे।आज सुपरस्टार हमारे बीच भले ही न रहा हो,पर उनकी बेमिसाल एक्टिंग फैन्स के दिल में हमेशा बरकरार रहेंगे।

Also Read:Alcoholics In Bollywood! Check How Your Favorite Celebrities Look When They Are Drunk

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp